Current Affairs in Hindi 30-09-2020 with pdf । चर्चित मुद्दे । समसामयिकी 30-09-2020

 समसामयिकी घटना चक्र, करेंट अफेयर्स इन हिंदी, (GK Current Affairs one liner in hindi and General knowledge Questions in hindi):

आज के इस अंक में हम आप से 30-09-2020 के चर्चित मुद्दे (समसामयिक विषय) और दैनिक समसामयिकी पर चर्चा करेंगे और उन सभी daily Top 10 Current Affairs of 30-September-2020 से संबंधित कुछ सामान्य ज्ञान की जानकारी भी साझा करेंगे, जो आपको आने सभी Exam के लिए उपयोगी साबित होगा।

1). हाल ही में 14 वीं विश्व रेबीज दिवस 28 सितम्बर को मनाया गया है।

Common General Knowledge questions and answers (इससे संबंधित सामान्य ज्ञान)

>> यह दिवस फ्रांस के प्रसिद्ध रसायनज्ञ और सूक्ष्मजीवविज्ञानी लुई पाश्चर (Louis Pasteur) की पुण्यतिथि के अवसर पर मनाया जाता है, उन्होंने ही पहला रेबीज का टीका विकसित किया था।


>> इस बार का विश्व रेबीज दिवस (World Rabies Day) का थीम (Theme) "End Rabies: Collaborate, Vaccinate" है।


>> WHO के अनुसार रेबीज अभी भी हर 9 मिनट में 1 व्यक्ति की जान ले रहा है और उसमें से लगभग आधे बच्चे है। WHO का संकल्प है कि वर्ष 2030 तक रेबीज से होने वाले इंसानों की मौत को पूरी तरह खत्म कर देना।


>> रेबीज (Rabies) कुत्तों के काटने से होता है।


2). हाल ही में लेबनान देश के मनोनीत प्रधानमंत्री मुस्तफा अदीब ने इस्तीफा दे दिया।

Common General Knowledge questions and answers (इससे संबंधित सामान्य ज्ञान)

>> मुस्तफा अदीब ने 31 August को प्रधानमंत्री बने थे, ये पहले जर्मनी में लेबनान के राजदूत थे।


>> इनसे पहले पूर्व प्रधानमंत्री Hassan Diab ने 4 August को बेरुत बंदरगाह विस्फोट (Beirut Port Blast) के बाद अपने पद से इस्तीफा दे दिया था।


>> लेबनान एक मध्य एशियाई देश इसकी राजधानी बेरूत (Beirut) है, इस देश की भाषा अरबी है। इसे फ्रांस से 24 अक्टूबर 1945 को आजादी मिली।


>> इसके वर्तमान राष्ट्रपति मिशेल आउन (Michel Aoun) है।


>> प्राचीन काल में लेबनान फोनीशिया (Phoenicia) नामक प्राचीन सभ्यता का भाग था। Britannica Encyclopedia के अनुसार इसका आरम्भ 3000 ईसा पूर्व हुआ था।

इसे भी पढ़े


3). हाल ही में महाराष्ट्र की राज्य सरकार ने खुली सिगरेट की बिक्री पर प्रतिबंध लगाया है।

Common General Knowledge questions and answers (इससे संबंधित सामान्य ज्ञान)

>> महाराष्ट्र की स्थापना 1 मई 1960 को बॉम्बे पुनर्गठन अधिनियम 1960 के द्वारा की गई। महाराष्ट्र और गुजरात दोनो बॉम्बे राज्य के विभाजन के बाद बने।


>> महाराष्ट्र की राजधानी मुम्बई और नागपुर (सर्दियों के लिये)। इस राज्य के मुख्यमंत्री श्री उध्दव ठाकरे है और गवर्नर श्री भगत सिंह कोश्यारी है।


>> महाराष्ट्र राज्य में द्विसदनीय विधानमंडल है जिसमे विधान परिषद की 78 सीटें है और विधान सभा की 288 सीटें है। और लोक सभा की 48 सीटें तथा राज्य सभा की 19 सीटें है।


>> बम्बई उच्च न्यायालय (Bombay High Court) के वर्तमान मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति दीपांकर दत्ता है।


>> बॉम्बे उच्च न्यायालय की स्थापना 14 अगस्त 1862 को हुई थी। इसके कार्य क्षेत्र में महाराष्ट्र और गोआ आते है।


4). हाल ही में केंद्र सरकार ने तमिलनाडु में न्यूट्रिनो वेधशाला स्थापित करने की योजना बनाई है।

Common General Knowledge questions and answers (इससे संबंधित सामान्य ज्ञान)

>> तमिलनाडु के थेनी जिले में बनने वाली न्यूट्रिनो वेधशाला (India-based Neutrino Observatory) कण भौतिकी में शोध के लिये थेनी जिले बोडी पहाड़ी की चोटी पर चट्टान से 1200 मीटर गहराई वाली गुफाओं में स्थापित किया जाएगा।


>> तमिलनाडु को 1947 से 1950 तक मद्रास प्रोविंस (Madras Province) कहा जाता था. 1950 मद्रास प्रोविंस से मद्रास राज्य का निर्माण किया गया और अंत में 1969 में इसका नाम तमिलनाडु रखा गया.


>> 1956 में भारत सरकार द्वारा राज्य पुनर्गठन अधिनियम 1956 (States Reorganisation Act 1956) पारित किया गया जिसके द्वारा तमिलनाडु की सीमाओं में परिवर्तन किया गया. इस अधिनियम के द्वारा भारत में नए प्रदेशों का निर्माण हुआ और कुछ राज्यों की सीमाएँ भाषा के आधार पर परिवर्तित की गयी.


>> वर्तमान में तमिलनाडु के गवर्नर श्री बनवारीलाल पुरोहित है. और मुख्यमंत्री श्री इदाप्पदी के. पलानिस्वामी है और उप मुख्यमंत्री श्री O. पन्नीरसेल्वम है.


>> तमिलनाडु में एकसदनीय विधानमंडल है जिसमे विधान सभा की 235 सीटें है. यहां लोक सभा की 39 सीटें और राज्य सभा की 18 सीटें है.


>> भरतनाट्यम तमिलनाडु का शास्त्रीय नृत्य है.

इसे भी जरूर पढ़ें


5). हाल ही में महाराष्ट्र राज्य के राज्यपाल ने आयुर्वेदिक कीमो रिकवरी किट का शुभारंभ किया है।

Common General Knowledge questions and answers (इससे संबंधित सामान्य ज्ञान)

>> महाराष्ट्र के महत्वपूर्ण पर्यटन स्थल में प्रमुख है अजंता, एलोरा, एलिफेंटा, कन्हेरी और कारला की गुफाएं।


>> महाबलेश्वर, माथेरन और पंचगनी, जवाहर, मालशेजघाट, अंम्बोली, चिकलधारा और पन्हाला पर्वतीय स्थल।


>> पंढरपुर, नासिक, शिरडी, नांदेड़, औधानागनाथ, त्र्यम्बकेश्वर, तुलजापुर, गणपतिपुले, भीमशंकर, हरिहरेश्वर, शेगांव, कोल्हापुर, जेजुरी तथा अंबजोगई प्रसिद्ध धार्मिक स्थल है।


6). हाल ही में NCAER ने वित्त वर्ष 2021 में भारत की GDP -12.6% प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया है।

Common General Knowledge questions and answers (इससे संबंधित सामान्य ज्ञान)

>> NCAER का पूरा नाम National Council of Applied Economic Research है इसका मुख्यालय नाइ दिल्ली में है। और इसके वर्तमान अध्यक्ष नंदन नीलेकणि है और इसके वर्तमान डायरेक्टर जनरल डॉ शेखर शाह।

>> NCAER की स्थापना 1956 को हुई थी।


>> श्री नंदन नीलेकणि इंफोसिस के सह अध्यक्ष और संस्थापक सदस्यों में से एक है।

>> श्री नंदन नीलेकणि भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (Unique Identification Authority of India) के पहले अध्यक्ष भी थे।

इसे भी जरूर पढ़ें

7). हाल ही में AIFF ने वर्ष के सर्वश्रेष्ठ फुटबॉलर के रूप में गुरप्रीत सिंह संधू और मिडफील्डर संजू को चुना है।

Common General Knowledge questions and answers (इससे संबंधित सामान्य ज्ञान)

>> AIFF का पूरा नाम All India Football Federation (अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ) है, इसकी स्थापना वर्ष 1937 ई. में हुई थी। इसका मुख्यालय - द्वारका, दिल्ली में स्थित है।


>> AIFF  को FIFA की संबद्धता (Affiliation) वर्ष 1948 ई. में मिली। और Asian Football Confederation (AFC) से संबद्धता वर्ष 1954 ई. में मिली।


>> AIFF के वर्तमान अध्यक्ष श्री प्रफुल्ल पटेल है, और पुरुषों की टीम के वर्तमान कोच - श्री इगोर स्टमक (क्रोएशिया की विश्व कप टीम के पूर्व सदस्य) है और महिला टीम के वर्तमान कोच - श्री मयमोल रॉकी है।


8). हाल ही में उत्तरप्रदेश की राज्य सरकार ने मान्यता प्राप्त पत्रकारों को 05 लाख का स्वास्थ्य बीमा प्रदान करने की घोषणा की है?

Common General Knowledge questions and answers (इससे संबंधित सामान्य ज्ञान)

>> उत्तरप्रदेश राज्य की स्थापना 1 अप्रैल 1937 को United Provinces of Agra and Oudh के रूप में हुई। आज़ादी के बाद 1950 में इसका नाम बदलकर उत्तरप्रदेश कर दिया गया।


>> 24 सिंतबर 1998 को उत्तरप्रदेश के विधान सभा और विधान परिषद में Uttar Pradesh Reorganisation Bill पास किया गया और उसके 2 वर्ष बाद भारत की संसद में Uttar Pradesh Reorganisation Act 2000 को पारित कर 9 नवंबर 2000 को उत्तरप्रदेश को दो अलग-अलग राज्य उत्तरप्रदेश और उत्तराखंड में विभक्त किया गया। और इसके साथ उत्तराखंड भारत का 27वां राज्य बना। उस समय भारत के प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी थे।


>> उत्तरप्रदेश के पहले मुख्यमंत्री श्री गोविंद वल्लभ पंत थे।


>> उत्तरप्रदेश की पहली महिला मुख्यमंत्री सुश्री सुचेता कृपलानी थी जो भारत के इतिहास में किसी भी राज्य की पहली महिला मुख्यमंत्री थी और जिनका कार्यकाल 1963 से 1967 तक का था।


>> उत्तरप्रदेश की राजधानी लखनऊ है। उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ है और गवर्नर  सुश्री आनन्दी बेन पटेल है।  उत्तरप्रदेश में दो उप-मुख्यमंत्री 1. श्री केशव प्रसाद मौर्य और 2. श्री दिनेश शर्मा है।


>> उत्तरप्रदेश में द्विसदनीय विधानमंडल है जिसमे विधान सभा की 404 सीटें है और विधान परिषद की 100 सीटें है। यहाँ लोकसभा की 80 सीटें और राज्यसभा की 31 सीटें है।

इसे भी पढ़े


9). हाल ही में ओडिशा की राज्य सरकार ने पर्यटन को बढ़ावा देने के लिये 'बाय रोड अभियान' की शुरुआत की है।

Common General Knowledge questions and answers (इससे संबंधित सामान्य ज्ञान)

>> ओडिशा राज्य का स्थापना 1 अप्रैल 1936 को हुआ था, इसके मुख्यमंत्री श्री नवीन पटनायक है.


>> ओडिशा के राज्यपाल श्री (प्रोफेसर) गणेशी लाल है जो 1964 से 1991 तक हरयाणा के बहुत से सरकारी कॉलेजो में प्रोफेसर के पद पर काम कर चुके है.


>> ओडिशा में एकसदनीय विधानमण्डल  है जिसमे विधान सभा की कुल 147 सीटें है, और राज्य सभा की 10 सीटें जबकि लोकसभा की 20 सीटें है.


>> भारत की सबसे बड़ी झील - चिल्का झील है जो ओडिशा राज्य में स्थित है।


>> चिल्का झील, समुंद्री अप्रवाही जल (Brackish Water Lagoon) में झील है जो एशिया और भारत दोनो में सबसे बड़ी है और विश्व की दूसरी सबसे बड़ी समुंद्री अप्रवाही जल (Brackish Water Lagoon) की झील है।


10). हाल ही में रसायन और उर्वरक मंत्रालय ने देश में 10 प्लास्टिक पार्क स्थापित करने की मंजूरी दी है।

Common General Knowledge questions and answers (इससे संबंधित सामान्य ज्ञान)

>> भारत के वर्तमान केंद्रीय रसायन और उर्वरक मंत्री श्री डी. बी. सदानन्द गौड़ा है।


हमारे फेसबुक पेज NANDANI TUTORIAL को Like करें।

और इस करंट अफेयर्स से संबंधित क्विज (GK Quiz) और डेली करेंट अफेयर्स वस्तुनिष्ठ बनाने के लिए हमारे Telegram Channel Nandani Tutorial को Join जरूर करें, (for One liner current affairs GK in hindi and GK current affairs booster test series visit our TELEGRAM CHENNAL link mentioned above.) Important Current Affairs gk for Railway NTPC exam.

Nandani tutorial gives you Latest GK Current Affairs one liner in hindi with pdf and guidance and Study content and GK question in hindi for exam preparation for Central Govt jobs & State Govt Jobs & SSC CGL, SSC CHSL, SSC MTS, IBPS, Indian Railways, RRB, RRC, DSSSB, DRDO, IB, KVS, Bank PO, Bank Clerk, SSC CPO, ISRO and other Competitive Exams. Visit us at Nandani Tutorial for General knowledge Questions and answers and Current GK.


इस करंट अफेयर्स से संबंधित वीडियो देखने के लिये हमारे Youtube Channel Nandani Tutorial 
को Subscribe करें।


No comments:

Post a Comment