Daily Current Affairs in Hindi 27 - 08 - 2020 with pdf । चर्चित मुद्दे । समसामयिक विषय

समसामयिकी करेंट अफेयर्स साप्ताहिक एक पंक्ति में (GK Current Affairs one liner in hindi and General knowledge Questions in hindi):

Top 10 current affairs of 27-08-2020, के चर्चित मुद्दे (समसामयिक विषय) और दैनिक समसामयिकी

• भारत के किस राज्य में नमथ बसई नाम का कार्यक्रम (Namath Basai Programme) जनजातीय बच्चों को उनकी मातृभाषा में पढ़ाने के लिये शुरू किया गया है। - केरल (नमथ बसई कार्यक्रम को समग्र शिक्षा केरल के द्वारा चलाया जा रहा है।)

• वित्त मंत्रालय के नए प्रावधान के तहत, अब 40 लाख रुपये तक के वार्षिक कारोबार वाले व्यवसायों को वस्तु एवं सेवा कर (GST) से छूट होगी और 1.5 करोड़ तक वार्षिक कारोबार वाली कंपनियों को सिर्फ 1 प्रतिशत टैक्स देना होगा।


राजस्थान की राज्य सरकार ने इंदिरा रसोई योजना की शुरुआत की जिसमे 8 रुपए में भोजन उपलब्ध कराया जाएगा। ( इससे पहले उत्तर प्रदेश में "अन्नपूर्णा योजना", दिल्ली में "आम आदमी कैन्टीन", मध्यप्रदेश में "दीनदयाल किचन", कर्नाटक में "इंदिरा कैन्टीन योजना" और महाराष्ट्र में "शिव भोजन योजना" योजनाएं चल रही हैं।)

 Read This Also

Current Affairs One liner August 2020 in Hindi


• हर वर्ष 21 अगस्त को विश्व वरिष्ठ नागरिक दिवस (World Senior Citizen's Day) मनाया जाता है। (14 दिसम्बर 1990 को संयुक्त राष्ट्र महासभा ने हर साल 21 अगस्त को विश्व वरिष्ठ नागरिक दिवस मनाने की घोषणा की।)

 

तुर्की ने काला सागर (Black Sea) जो की एक महाद्वीपीय सागर है,  क्षेत्र में सबसे बड़े प्राकृतिक गैस भंडार की खोज की घोषणा की है। जिसमे 2023 तक उत्पादन शुरू होने की संभावना है।


पाकिस्तान की सरकार ने ब्रिटेन की सरकार से अपने पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ (25 दिसम्बर 1949 को लाहौर में जन्मे थे) जिसे भगोड़ा घोषित किया गया है, कि प्रत्यर्पण की मांग रखी है।

Must Read This article


• तेल कंपनी सऊदी अरामको जो को सऊदी अरब की सरकारी कंपनी है ने चीन से 2019 का 75000 करोड़ रुपये का एक करार समाप्त करने का निर्णय लिया है।

 

• खेल मंत्रालय ने इस साल के राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार 2020 पांच खिलाड़ी जिसमे 1. मिस रानी (हॉकी से), 2. मिस विनेश (Wrestling से), 3. मिस मनिका बत्रा (Table Tennis), 4. श्री T. मरियप्पन (Para Athletic से) और रोहित शर्मा (Cricket) को देने की घोषणा की है।

 

37 वर्षीय ऑस्ट्रेलिया के Cricket खिलाड़ी कैमरोन व्हाइट ने हाल ही में ही में अंतरराष्ट्रीय एवं घरेलू क्रिकेट से सन्यास की घोषणा की। वो ऑस्ट्रेलियाई टीम कप्तान भी बने थे।

 


• अब उत्तर प्रदेश सरकार, इजराइल की सहायता से बुंदेलखंड (खजुराहो बूूंदेलखंड में अवस्थित है) की जल संकट को हल करने की योजना पर काम कर रही है।

 

गुवाहाटी जो असम राज्य  की राजधानी में भारत के सबसे लंबी रोपवे (1.8 km) ब्रह्मपुत्र नदी पर बनकर तैयार हो गयी और इसका उद्घाटन हिमंत बिस्व सरमा (राज्य के स्वास्थ्य और वित्त मंत्री) ने की।

 

• सिक्किम के नामची (जो की अपने सोलोफोक पहाड़ी पर बने चारधाम मंदिर के लिए प्रसिद्ध है) में बाइचुंग भूटिया जो भारतीय फुटबॉल टीम के पूर्व कप्तान थे के नाम पर एक स्टेडियम का नाम रखा जाएगा। बाइचुंग भूटिया का जन्म सिक्किम में 15 दिसंबर 1976 को हुआ था.

इसे भी पढ़ें, 

Current Affairs in Hindi 06-09-2020 । चर्चित मुद्दे । समसामयिक विषय


• भारतीय वायुसेना किस विंग कमांडर ने एयर एडवेंचर श्रेणी में ‘तेनजिंग नोर्गे राष्ट्रीय साहसिक पुरस्कार 2019’ (यह पुरस्कार माउन्ट एवरेस्ट पर पहली बार 29 मई 1953 को सफलतापूर्वक चढ़ाई करने वाले पर्वतरोही तेनजिंग नोर्गे के नाम पर दिया जाता है. वो एडमंड हिलेरी के साथ चढ़ाई की थी.जीता है- गजानंद यादव 

 

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO की स्थापना 15 अगस्त 1969 को हुई थी) ने 20 अगस्त को कहा कि भारत के दूसरे चंद्र अभियान चंद्रयान -2 (चंद्रयान -2 प्रक्षेपण 22 जुलाई 2019 को श्रीहरिकोटा से किया गया था) ने चंद्रमा की कक्षा में एक वर्ष पूरा कर लिया है.

 

• केंद्र सरकार ने हाल ही में रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO की स्थापना 1958 की गई थी) के अध्यक्ष 57 वर्षीय श्री G. सतीश रेड्डी जी जिनका जन्म 1 जुलाई 1963 को हुआ था, के कार्यकाल को दो साल के लिए बढ़ा दिया है.

 

दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग (जिसकी स्थापना 1999 की गई थी) का चेयरमैन जिसे नियुक्त किया गया है- जाकिर खान

 Current Affairs one liner in hindi pdf

• केंद्र सरकार द्वारा अश्वनी भाटिया को भारत की सबसे बड़ी और सबसे पुरानी बैंक SBI (1 जुलाई 1955 को भारत सरकार ने इंपीरियल बैंक ऑफ़ इंडिया का राष्ट्रीयकरण करके इसका नाम बदलकर SBI कर दिया) का नया प्रबंध निदेशक नियुक्त किया गया है.


हमारे फेसबुक पेज NANDANI TUTORIAL को Like करें।

और इस करंट अफेयर्स से संबंधित क्विज (GK Quiz) और डेली करेंट अफेयर्स वस्तुनिष्ठ बनाने के लिए हमारे Telegram Channel Nandani Tutorial को Join जरूर करें, (for One liner current affairs GK in hindi and gk current affairs booster test series visit our TELEGRAM CHENNAL link mentioned above.) Important Current Affairs gk for Railway NTPC exam.

Nandani tutorial gives you Latest GK Current Affairs one liner in hindi with pdf and guidance and Study content and GK question in hindi for exam preparation for Central Govt jobs & State Govt Jobs & SSC CGL, SSC CHSL, SSC MTS, IBPS, Indian Railways, RRB, RRC, DSSSB, DRDO, IB, KVS, Bank PO, Bank Clerk, SSC CPO, ISRO and other Competitive Exams. Visit us at Nandani Tutorial for General knowledge Questions and answers and Current GK.


For Video Tutorial Watch and Subscribe our Youtube Channel Nandani Tutorial



List of all Governors of Reserve Bank of India in Hindi

 भारतीय रिजर्व बैंक के सभी गवर्नरों की सूची

वर्तमान में भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर श्री शशिकांत दास हैं, जिन्होंने 12 दिसम्बर 2018 को पदभार ग्रहण किया था. रिज़र्व बैंक की स्थापना 1st अप्रेल 1935, से लेकर अब तक कुल 25 लोगों को भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर पद पर बैठाया गया है. भारतीय रिजर्व बैंक के पहले गवर्नर ब्रिटिश बैंकर श्री ओस्बोर्न स्मिथ थे, जबकि श्री सी. डी. देशमुख भारतीय रिजर्व बैंक के पहले भारतीय गवर्नर थे।

रिज़र्व बैंक का केंद्रीय कार्यालय शुरू में कोलकाता में स्थापित किया गया था, लेकिन 1937 में स्थायी रूप से मुंबई में स्थानांतरित कर दिया गया था। केंद्रीय कार्यालय वह स्थान है जहाँ राज्यपाल बैठता है और जहाँ नीतियाँ बनाई जाती हैं।

रिजर्व बैंक का राष्ट्रीयकरण 1st जनवरी 1949 में  किया गया। रिजर्व बैंक पूरी तरह से भारत सरकार के स्वामित्व में है।

RBI गवर्नर भारत सरकार द्वारा एक निश्चित समयावधि के लिए नियुक्त किए जाते हैं और चुने नहीं जाते हैं।  भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा जारी भारतीय नोट पर आरबीआई के गवर्नर द्वारा हस्ताक्षर किए जाते हैं|

Read This Also

Current Affairs in Hindi 27 - 08 - 2020


भारतीय रिजर्व बैंक का गवर्नर भारत के केन्द्रीय बैंक का मुख्य कार्यकारी अधिकारी और इसके केन्द्रीय निदेशक मंडल का पदेन अध्यक्ष होता है. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा जारी भारतीय नोट पर भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर के हस्ताक्षर रहते हैं. ब्रिटिश औपनिवेशिक सरकार द्वारा 1935 में अपनी स्थापना के बाद से अब तक 25 लोगों ने भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर के रूप में काम किया है.

  इस लेख में हम भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नरों की सूची दे रहे हैं जो विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों के लिए काफी उपयोगी है.

File:Seal of the Reserve Bank of India.png
Add caption


नाम

कार्यकाल

सर ओस्बोर्न स्मिथ

1 अप्रैल, 1935 से 30 जून,1937

श्री जेम्स ब्रैड टेलर

1 जुलाई, 1937 से 17 फरवरी, 1943

श्री सी. डी. देशमुख

11 अगस्त, 1943 से 30 जून, 1949

श्री बेनेगल रामा राव

1 जुलाई, 1949 से 14 जनवरी, 1957

श्री के. जी. अम्बेगांवकर

14 जनवरी, 1957 से 28 फरवरी, 1957

श्री एच. वी. आर. आयंगर

1 मार्च, 1957 से 28 फरवरी, 1962

श्री पी. सी. भट्टाचार्य

1 मार्च, 1962 से 30 जून, 1967

श्री एल. के. झा

1 जुलाई, 1967 से 3 मई, 1970

श्री बी. एन. अदारकर

4 मई, 1970 से 15 जून, 1970

श्री एस. जगन्नाथन

16 जून, 1970 से 19 मई, 1975

श्री एन. सी. सेन गुप्ता

19 मई, 1975 से 19 अगस्त, 1975

श्री के. आर. पुरी

20 अगस्त, 1975 से 2 मई, 1977

श्री एम. नरसिम्हन

3 मई, 1977 से 30 नवम्बर, 1977

श्री आई. जी. पटेल

1 दिसम्बर, 1977 से 15 सितम्बर, 1982

श्री (डॉ) मनमोहन सिंह

16 सितम्बर, 1982 से 14 जनवरी, 1985

श्री अमिताभ घोष

15 जनवरी, 1985 से 4 फरवरी, 1985

श्री आर. एन. मल्होत्रा

4 फरवरी, 1985 से 22 दिसम्बर, 1990

श्री एस. वेंकटरमण

22 दिसम्बर, 1990 से 21 दिसम्बर, 1992

श्री सी. रंगराजन

22 दिसम्बर, 1992 से 21 नवम्बर, 1997

श्री बिमल जलान

22 नवम्बर, 1997 से 6 सितम्बर, 2003

श्री वाई. वी. रेड्डी

6 सितम्बर, 2003 से 5 सितम्बर, 2008

श्री डी. सुब्बाराव

5 सितम्बर, 2008 से 4 सितम्बर, 2013

श्री रघुराम राजन

4 सितम्बर, 2013 से 4 सितम्बर, 2016

श्री उर्जित पटेल

4 सितम्बर, 2016 से 11 दिसम्बर 2018

श्री शशिकांत दास

12 दिसम्बर 2018 से पदासीन


नोट
:

1. भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर के रूप में सर्वाधिक समय तक काम करने वाले व्यक्ति श्री बेनेगल रामा राव थे. वह 1 जुलाई, 1949 से 14 जनवरी, 1957 तक कुल 7 वर्ष, 197 दिनों तक अपने पद पर कार्यरत थे.

2. भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर के रूप में सबसे कम समय तक काम करने वाले व्यक्ति श्री अमिताभ घोष थे. वह 15 जनवरी, 1985 से 4 फरवरी, 1985 तक कुल 20 दिनों तक अपने पद पर कार्यरत थे

RBI गवर्नर से जुड़े अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

1) RBI के गवर्नर का वेतन क्या है?

उत्तर : RBI गवर्नर का वेतन रु.  2.5 लाख प्रति माह।  2016 तक, RBI गवर्नर का मूल वेतन रु .90,000 था जो 2017 में सरकार द्वारा दो गुना बढ़ा दिया गया था।

2) भारतीय रिजर्व बैंक के वर्तमान गवर्नर कौन हैं?

उत्तर: श्री शक्तिकांत दास भारतीय रिज़र्व बैंक के वर्तमान गवर्नर हैं।  उन्होंने उर्जित रवींद्र पटेल की जगह ली और 12 दिसंबर, 2018 को इस पद पर नियुक्त हुए।

Read This Also

Current Affairs One liner August 2020 in Hindi


Current Affairs in Hindi 04-09-2020 । चर्चित मुद्दे । समसामयिक विषय

3) आरबीआई गवर्नर के कर्तव्य, भूमिका और जिम्मेदारियां क्या है?

उत्तर:।  RBI गवर्नर की जिम्मेदारियों में शामिल हैं:

 1.अर्थव्यवस्था में मौद्रिक स्थिरता बनाए रखना

 2.नए विदेशी और निजी बैंकों को लाइसेंस जारी करना

 3.राष्ट्र की वित्तीय प्रणाली का विनियमन

 4.पर्याप्त मात्रा में मुद्रा की निगरानी करना

 5. प्राथमिक सहकारी बैंकों का पर्यवेक्षण करना

 6.अग्रिम और जमा पर ब्याज दरों को नियंत्रित करने की शक्ति

4) RBI के पहले गवर्नर कौन थे?

उत्तर:।  सर ओसबोर्न स्मिथ भारतीय रिजर्व बैंक के पहले गवर्नर थे।  उनका कार्यकाल 1 अप्रैल, 1935 से 30 जून, 1937 तक रहा।

5) भारत में गवर्नर की नियुक्ति का अधिकार किसके पास है?

त्तर:।  RBI अधिनियम, 1934 की धारा 8 के अनुसार, केंद्र सरकार को भारतीय रिज़र्व बैंक            में गवर्नर और उप- गवर्नर की नियुक्ति का अधिकार है।

Follow us on NANDANI TUTORIAL at facebook. And Join our Telegram Chennal Current Affairs by Nandani 
Nandani tutorial gives you latest updates and all important Informations and Study Materials for Central Govt jobs & State Govt Jobs & SSC CGL CHSL MTS, IBPS, Indian Railways, RRB, Group-D, RRC, DSSSB, DRDO, IB, KVS, Bank PO, TET, Bank Clerk, SSC CPO, ISRO and other Competitive Exams. Visit us at Nandani Tutorial.

For Video Tutorial Watch and Subscribe our Youtube Channel Nandani Tutorial

Daily Current Affairs One liner 19 August 2020 in Hindi । चर्चित मुद्दे । समसामयिक विषय

समसामयिकी करेंट अफेयर्स साप्ताहिक एक पंक्ति में (GK Current Affairs one liner in hindi and General knowledge Questions in hindi):

Top 10 Current affairs of 19-08-2020, के चर्चित मुद्दे (समसामयिक विषय) और दैनिक समसामयिकी

• खेल जगत की आईवियर ब्रांड "Oakley" जो सयुक्त राज्य अमेरिका की कंपनी है ने किस Indian Cricketer को India में दो साल के लिए अपना ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया है - रोहित शर्मा

• स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 के अनुसार, कौन सा शहर सबसे ज्यादा स्वच्छ है - इंदौर (इंदौर ने लगातार चौथी साल ऐसा कारनामा किया और 2020 की इस सूची में सूरत दूसरे और नवी मुंबई तीसरे स्थान पर है)

• किस देश की Women Cricket टीम की ऑलराउंडर लौरा मार्श जो की 33 साल की है और क्रिकेट के सभी प्रारूप में कुल 217 विकेट लिए, ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास ले लिया- इंग्लैंड

• जापान की डबल ओलंपिक विजेता आयका ताकाहशी (इनकी उम्र ३० साल है) ने हाल ही में किस खेल से सन्यास लिया- बैडमिंटन (इन्होने जापान के लिए 2016 के रियो ओलम्पिक में बैंडमिंटन का पहला गोल्ड जीता था)

• किस देश ने राष्ट्रीय सुरक्षा के मद्देनजर चीनी ऐप्स iQiyi और Tencent पर बैन लगा दिया है- ताइवान (यह बैन 3 सितंबर से लागू हो जायेगा)

• भारत के किस राज्य की सरकार ने सभी सेवारत सैनिकों और सेवा से निवृत्त हो चुके सैनिकों को ग्राम पंचायत प्रॉपर्टी टैक्स से छूट देने का निर्णय लिया है- महाराष्ट्र (हसन मुश्रीफ महाराष्ट्र के ग्रामीण विकास मंत्री है)

• गूगल ने भारत में रोजगार आवेदन हेतु किस ऐप को लॉन्च किया है- Google Kormo app (बांग्लादेश में इस app को सबसे पहले 2018 में और 2019 में इंडोनेशिया में लांच किया)

Dream 11 जो की क्रिकेट के खेल पर आधारित है ने कितने करोड़ रुपये में IPL 2020 (इस बार का IPL 2020 सयुक्त अरब अमीरात में खेला जाना तय किया गया है) सीजन के लिए टाइटल स्पॉन्सरशिप राइट्स के अधिकार खरीदे हैं - 222 करोड़ रुपये

• किस आईआईटी संस्था ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के प्रस्तावों के तहत अपने परिसर में शास्त्रीय एवं लोक कला अकादमी की शुरुआत की है- IIT खड़गपुर (IIT खड़गपुर की स्थापना 18 अगस्त 1951 में हुई थी)

सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकोनॉमी (CMIE) के मुताबिक कोरोना संकट की वजह से भारत में बेरोजगारी दर पिछले 3 साल में इस साल सबसे अधिक है और भारत में लगभग 1.89 करोड़ लोगोंं ने अपनी नौकरियां गंवा दी.

DBS BANK INDIA ltd. ने किसको राष्ट्रीय वितरण के एमडी और प्रमुख के रूप में नियुक्त किया- प्रशांत जोशी (प्रशांत जोशी इससे पहले इंडो स्टार कैपिटल फाइनेंस में COO पद पर कार्यरत थे)

• भारत ने किस देश के साथ हाल ही में अपने रणनीतिक द्विपक्षीय संबंधों को मजबूती देने के लिये एक सांस्कृतिक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं- इजरायल (14 मई 1948 को इजराइल की स्थापना हुई थी और उसे सयुक्त राष्ट्र से मान्यता मिली)


• भारतीय अक्षय ऊर्जा दिवस किस दिन मनाया जाता है- 20 अगस्त (20 अगस्त 1944 को भारत के सबसे युवा प्रधानमंत्री राजीव गाँधी जी का जन्म हुआ था और उनकी याद में 20 अगस्त को सद्भावना दिवस मनाया जाता है)

• हॉकी इंडिया (हॉकी इंडिया के कार्यवाहक अध्यक्ष ज्ञानेन्द्रों निंगोम्बम है ) कोविड महामारी को देखते हुए 61 जरूरतमंद खिलाडियों को जितने हजार रूपये की आर्थिक मदद देगी-----दस हजार रूपये ( जिसमे से 30 जूनियर और 4 सीनियर महिला खिलाड़ी और साथ ही साथ 26 जूनियर और 1 सीनियर पुरुष खिलाड़ी)

स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 में भोपाल ने किस श्रेणी में पहला स्थान प्राप्त हुआ है- राजधानी (यह सर्वेछण Ministry of Housing and Urban Affairs के द्वारा कराया गया था)

• किस देश में जन्मे एक कछुए जिसकी खोल सुनहरी है की खोज हुई है- नेपाल ( दुनिया अब तक इस तरह के केवल 5 कछुए पैदा हुए है)

• भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) की हालिया टेस्ट रैंकिंग में बल्लेबाजों की सूची में किस स्थान पर हैं- दूसरे स्थान ( इस सूची में पहले स्थान पर ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज स्टीवेन स्मिथ है)

इसे जरूर पढ़ें

• हाल ही में किस देश के राष्ट्रपति इब्राहिम बाउबकर कीता ने जनता के आंदोलन और सेना के तख्तापलट के बाद अपने पद से त्यागपत्र दे दिया है- माली

सरदार पटेल राष्ट्रीय एकता पुरस्कार 31 october 1875 को श्री सरदार वल्लभ भाई पटेल का जन्म हुआ था) के लिए ऑनलाइन आवेदन को अब कब तक के लिए बढ़ा दिया गया है - 31 अक्टूबर 2020

• भारत के किस राज्य सरकार ने कोरोना वायरस सक्रमण के कारण बंद पड़े स्कूलों के छात्रों को ध्यान में रखकर एक नई योजना Padhai Tuhar Para’ की शुरुआत अपने राज्य में करने की घोषणा की है- छत्तीसगढ़

• भारत सरकार की 'इथेनॉल सम्मिश्रण कार्यक्रम' (Ethanol Blending Programme) का वर्ष 2022  तक का क्या लक्ष्य है, कितना प्रतिशत बायो इथेनॉल पेट्रोल में मिलाने का लक्ष्य है - 10 प्रतिशत (और 2030 तक 20 प्रतिशत)

• हाल ही में किस राज्य सरकार ने भरूच में भादभूत परियोजना (यह परियोजना वृहद कल्पसर परियोजना का हिस्सा है) के लिये अनुबंध प्रदान किया है- गुजरात

• किस दिन विश्व मानवता दिवस (World Humanitarian Day) (जिसकी शुरुआत 19 अगस्त 2009 सयुक्त राष्ट्र द्वारा की गई थी) समूचे विश्व में मनाया जाता है - 19 August 2020  


हमारे फेसबुक पेज NANDANI TUTORIAL को Like करें।

और इस करंट अफेयर्स से संबंधित क्विज (GK Quiz) और डेली करेंट अफेयर्स वस्तुनिष्ठ बनाने के लिए हमारे Telegram Channel Nandani Tutorial को Join जरूर करें, (for One liner current affairs GK in hindi and gk current affairs booster test series visit our TELEGRAM CHENNAL link mentioned above.) Important Current Affairs gk for Railway NTPC exam.

Nandani tutorial gives you Latest GK Current Affairs one liner in hindi with pdf and guidance and Study content and GK question in hindi for exam preparation for Central Govt jobs & State Govt Jobs & SSC CGL, SSC CHSL, SSC MTS, IBPS, Indian Railways, RRB, RRC, DSSSB, DRDO, IB, KVS, Bank PO, Bank Clerk, SSC CPO, ISRO and other Competitive Exams. Visit us at Nandani Tutorial for General knowledge Questions and answers and Current GK.


For Video Tutorial Watch and Subscribe our Youtube Channel Nandini Tutorial