Current Affairs in Hindi 07-10-2020 with pdf । चर्चित मुद्दे । समसामयिकी 07-10-2020

समसामयिकी घटना चक्र, करेंट अफेयर्स इन हिंदी, (GK Current Affairs one liner in hindi and General knowledge Questions in hindi):

आज के इस अंक में हम आप से 07-10-2020 के चर्चित मुद्दे (समसामयिक विषय) और दैनिक समसामयिकी पर चर्चा करेंगे और उन सभी daily Top 10 Current Affairs of 07-October-2020 से संबंधित कुछ सामान्य ज्ञान की जानकारी भी साझा करेंगे, जो आपको आने सभी Exam के लिए उपयोगी साबित होगा।

 1). 8 अक्टूबर 2020 को भारतीय वायु सेना की 88वी स्थापना दिवस है। जिसे भारतीय वायु सेना दिवस के रूप में मनाया जाता है।

Common General Knowledge questions and answers (इससे संबंधित सामान्य ज्ञान)

>> भारतीय वायु सेना की स्थापना 8 October 1932 ई. को हुई थी।

>> एयर चीफ मार्शल राकेश कुमार भदौरिया वर्तमान वायु सेना अध्यक्ष है।

>> स्वतन्त्र भारत के पहले वायु सेना अध्यक्ष एयर मार्शल सर थॉमस एमहर्स्ट (15 अगस्त 1947 से 21 फरवरी 1950) थे।


2). भारतीय संकेत भाषा अनुसंधान और प्रशिक्षण केंद्र (ISLRTC) और राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (NCERT) के बीच बधिर छात्रों को शिक्षा सामग्री उपलब्ध कराने के लिये सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किये गये। जिसके तहत कक्षा एक से 12वी तक के सभी विषयों के NCERT की पाठ्य पुस्तकों को हिंदी और अंग्रेजी माध्यम (भाषा) मे उपलब्ध कराए जाएंगे।

Common General Knowledge questions and answers (इससे संबंधित सामान्य ज्ञान)

>> इस सहमति पत्र पर केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री श्री थावरचंद्र गहलोत और केंद्रीय शिक्षा मंत्री श्री रमेश पोखरियाल निशंक हस्ताक्षर की।

>> NCERT (National Council of Education Research and Training) की स्थापना 1961 ई. में समिति रजिस्ट्रीकरण अधिनियम 1860 (Societies Registration Act 1860) के तहत की गई थी।

>> इसके वर्तमान डायरेक्टर श्री हृषीकेश सेनापति है। इसका मुख्यालय नई दिल्ली में है। यह एक स्वायत्त संस्था है।

>> ISLRTC (Indian Sign Language Research and Training Centre) की स्थापना 11 वी पंचवर्षीय योजना (2007-2012) के अंतर्गत सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय द्वारा 4 अक्टूबर 2011 को इसकी स्थापना हुई।

>> ISLRTC समिति रजिस्ट्रीकरण अधिनियम 1860 (Societies Registration Act 1860) से पंजीकृत है।

इसे भी जरूर पढ़ें

Current Affairs in Hindi 02-10-2020 । चर्चित मुद्दे । समसामयिक विषय


3). स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री श्री अश्विनी कुमार चौबे और ब्रिटेन के दक्षिण-पूर्व एशिया मामलों के राज्यमंत्री लार्ड तारिक अहमद ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से स्वास्थ्य के क्षेत्र में द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा की।

श्री अश्विनी कुमार चौबे ने अगले संयुक्त कार्य समूह की बैठक के एजेंडे में "आयुष्मान भारत" को एक विषय के रूप में शामिल करने पर भी चर्चा की।

Common General Knowledge questions and answers (इससे संबंधित सामान्य ज्ञान)

>> आयुष्मान भारत योजना (प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना) जिसे Universal Health Coverage के उद्देश्यों की प्राप्ति हेतु राष्ट्रीय स्वास्थ्य नीति 2017 की अनुशंसा पर लागू किया गया है।

>> इसे पंडित दीन दयाल उपाध्याय की जयंती पर 25 सितम्बर 2018 को पूरे देश में लागू किया गया।

>> इसके तहत देश के 10 करोड़ परिवारों के सदस्यों को 5 लाख रुपए का स्वास्थ्य सुरक्षा कवर दिया जाता है।


4). रेल, वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री श्री पीयूष गोयल ने नौगढ़ रेलवे स्टेशन का सिद्धार्थनगर रेलवे स्टेशन में परिवर्तित नाम का लोकार्पण किया।

Common General Knowledge questions and answers (इससे संबंधित सामान्य ज्ञान)

>> सिद्धार्थनगर रेलवे स्टेशन पूर्वोत्तर रेलवे (North Eastern Railway - NER) में स्थित है। जिसका मुख्यालय गोरखपुर है।

>> NER की स्थापना 1952 ई. में हुई थी और इसके वर्तमान जनरल मैनेजर श्री ललित चंद्र त्रिवेदी है।

>> 01 अक्टूबर 2002 को पूर्व मध्य रेलवे (East Central Railway) की स्थापना की गई जिसमें NER का समस्तीपुर और सोनपुर डिवीज़न मिला दिया गया।

>> ECR  का मुख्यालय हाजीपुर है।

इसे भी पढ़े

Current Affairs in Hindi 04-10-2020 । चर्चित मुद्दे । समसामयिक विषय


5). पुणे के अघरकर रिसर्च इंस्टीट्यूट के वैज्ञानिकों ने महाराष्ट्र और कर्नाटक के पश्चिमी घाट पर्वत से पाइपवोर्ट (इरियोकोलोन) की दो नई प्रजाति की खोज की है। पाइपवोर्ट पौधों के समूह की प्रजाति होती है जो विभिन्न औषधीय गुणों के लिए जानी जाती है। इस शोध समूह के प्रमुख लेखक डॉ रितेश कुमार चौधरी है, जिनका यह शोध "फाइटोटैक्सा" और "एनलिस बोटनिसि फेनिकी" नाम की शोध पत्रिकाओं में प्रकाशित हुआ है।

Common General Knowledge questions and answers (इससे संबंधित सामान्य ज्ञान)

>> अघरकर रिसर्च इंस्टीट्यूट (Agharkar Research Institute) की स्थापना 1946 ई. में Maharashtra Association for the Cultivation of Science के द्वारा MACS रिसर्च इंस्टीट्यूट के रूप में हुई।

>> वर्ष 1992 ई. में स्वर्गीय प्रोफेसर शंकर पुरुषोत्तम अघरकर जो संस्थापक डायरेक्टर थे के सम्मान में इस रिसर्च इंस्टीट्यूट का नाम बदलकर अघरकर रिसर्च इंस्टीट्यूट रख दिया गया।


6). अमेरिका के हार्वे जे. अल्टर और चार्ल्स एम राइस तथा ब्रिटेन के माइकल ह्यूटन को हेपेटाइटिस सी वायरस की खोज के लिए चिकित्सा के क्षेत्र का नोबेल पुरस्कार देने की घोषणा की गई।

Common General Knowledge questions and answers (इससे संबंधित सामान्य ज्ञान)

>> नोबेल पुरस्कार की स्थापना स्वीडन के वैज्ञानिक अल्फ्रेड नोबेल ने 1901 ई. में की थी उनका जन्म 1833 ईस्वी में हुआ था। उन्होंने 1866 ई. में डाइनामाइट का अविष्कार किया था।

>> नोबेल पुरस्कार की घोषणा हर वर्ष अक्टूबर में की जाती है और 10 दिसम्बर को श्री अल्फ्रेड नोबेल की पुण्यतिथि पर दिया जाता है।

>> नोबेल पुरस्कार भौतिकी, रसायन शास्त्र, चिकित्सा, साहित्य, शांति और अर्थशास्त्र के क्षेत्र में दिया जाता है।

>> चिकित्सा का नोबेल पुरस्कार कैरोलिनिंस्का इंस्टीट्यूट द्वारा दिया जाता है।

>> चिकित्सा के क्षेत्र में पहला नोबेल पुरस्कार एमिल वोन बेहरिंग (Emil Von Behring) जो जर्मन चिकित्सक थे को दिया गया था।

>> गरटी कोरी (Gerty Cori) पहली महिला थी जिन्हें चिकित्सा के क्षेत्र में नोबेल पुरस्कार दिया गया था।


7). वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने 06 अक्टूबर 2020 को पहली राष्ट्रीय स्टार्टअप पुरस्कार के रिजल्ट की घोषणा की। इस पुरस्कार को उद्योग संवर्धन और आंतरिक व्यापार विभाग द्वारा शुरू किया गया है। इसमें विजेता को 5-5 लाख रुपए की राशि दी जाएगी।

Common General Knowledge questions and answers (इससे संबंधित सामान्य ज्ञान)

>> यह पुरस्कार कुल 12 क्षेत्रों के 35 श्रेणियों में दिया जाएगा।

>> भारत के पहले उद्योग एवं आपूर्ति मंत्री डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी (15 अगस्त 1947 से 6 अप्रैल 1950 तक) थे।

>> चेनानी और नाशरी को जोड़ने वाली टनल का नाम डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी टनल (श्यामा टनल) है जो NH44 पर स्थित है।

>> श्यामा टनल का उद्घाटन 02 अप्रैल 2017 को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के द्वारा किया गया था, जिसकी लंबाई 9.28 km और ये भारत का सबसे लंबा रोड टनल है।


8). QUAD देशों भारत, अमेरिका, जापान और ऑस्ट्रेलिया के विदेश मंत्रियों की दो दिवसीय बैठक 06 अक्टूबर 2020 को जापान के टोकियो शहर में शुरू हुई।

Common General Knowledge questions and answers (इससे संबंधित सामान्य ज्ञान)

>> वर्तमान में श्री नारोहितो जापान के 126वें सम्राट है जो पूर्व सम्राट अकिहितो के पुत्र है

>> जापान के हिरोशिमा पर 6 अगस्त 1945 को और नागासाकी पर 9 अगस्त 1945 को USA परमाणु बम गिराया था।


9). केंद्र सरकार ने राज्यों को राजस्व घाटे की भरपाई के लिए 20000 करोड़ रुपए जारी किए जिसकी सिफारिश GST कॉउन्सिल ने की थी।

Common General Knowledge questions and answers (इससे संबंधित सामान्य ज्ञान)

>> स्वतंत्र भारत के पहले वित्त मंत्री श्री आर. के. शंमुखम चेट्टी थे। जिन्होंने भारत का पहला बजट पेश किया था।

>> भारत की पहली महिला वित्त मंत्री सुश्री निर्मला सीतारमण (2019) है। इससे पहले प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने PM पद के साथ साथ वित्त मंत्री का कार्यभार 16 जुलाई 1969 से 17 जून 1970 तक संभाला था।


10). गुजरात के उच्च न्यायालय के पूर्व कार्यवाहक न्यायाधीश न्यायमूर्ति ए. एस. दवे का निधन हो गया।

Common General Knowledge questions and answers (इससे संबंधित सामान्य ज्ञान)

>> गुजरात उच्च न्यायालय अहमदाबाद में स्थित है। इसकी स्थापना 1 मई 1960 ई. को हुई थी।

>> गुजरात उच्च न्यायालय के वर्तमान मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति विक्रम नाथ है।

>> गुजरात उच्च न्यायालय के पहले मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति सुंदरलाल त्रिकामलाल देसाई थे (कार्यकाल 1 मई 1960 ई. से 25 जनवरी 1961 ई. तक था।)।


11). अफगानिस्तान की राष्ट्रीय सुलह परिषद के प्रमुख अब्दुल्लाह अब्दुल्लाह 06 अक्टूबर 2020 को भारत दौरे पर आए।

Common General Knowledge questions and answers (इससे संबंधित सामान्य ज्ञान)

>> अफगानिस्तान की राजधानी काबुल है। इसके वर्तमान राष्ट्रपति अशरफ गनी है। और इनकी मुद्रा अफगानी है।


हमारे फेसबुक पेज NANDANI TUTORIAL को Like करें।

और इस करंट अफेयर्स से संबंधित क्विज (GK Quiz) और डेली करेंट अफेयर्स वस्तुनिष्ठ बनाने के लिए हमारे Telegram Channel Current affairs with Nandani को Join जरूर करें, (for One liner current affairs GK in hindi and GK current affairs booster test series visit our TELEGRAM CHENNAL link mentioned above.) Important Current Affairs gk for Railway NTPC exam.

Nandani tutorial gives you Latest GK Current Affairs one liner in hindi with pdf and guidance and Study content and GK question in hindi for exam preparation for Central Govt jobs & State Govt Jobs & UPSC, SSC CGL, SSC CHSL, SSC MTS, IBPS, Indian Railways, RRB, RRC, DSSSB, DRDO, IB, KVS, Bank PO, Bank Clerk, SSC CPO, ISRO and other Competitive Exams. Visit us at Nandani Tutorial for General knowledge Questions and answers and Current GK.


इस करंट अफेयर्स से संबंधित वीडियो देखने के लिये हमारे Youtube Channel Nandani Tutorial 
को Subscribe करें।