Current Affairs in Hindi 02-10-2020 with pdf । चर्चित मुद्दे । समसामयिकी 02-10-2020

 समसामयिकी घटना चक्र, करेंट अफेयर्स इन हिंदी, (GK Current Affairs one liner in hindi and General knowledge Questions in hindi):

आज के इस अंक में हम आप से 02-10-2020 के चर्चित मुद्दे (समसामयिक विषय) और दैनिक समसामयिकी पर चर्चा करेंगे और उन सभी daily Top 10 Current Affairs of 02-October-2020 से संबंधित कुछ सामान्य ज्ञान की जानकारी भी साझा करेंगे, जो आपको आने सभी Exam के लिए उपयोगी साबित होगा।

1). वैश्विक भारतीय वैज्ञानिक समिट - वैभव का उद्घाटन प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 02 October 2020 को 06:30 pm को करेंगे। इसमे विदेशी शिक्षाविदों और शोधकर्ताओं के साथ संवाद किया जाएगा।


2). 01 अक्टूबर को भारतीय डाक (India Post) का स्थापना दिवस मनाया जाता है, 166 वर्ष पूर्व 01 October 1854 को भारतीय डाक की स्थापना की गई थी।

Common General Knowledge questions and answers (इससे संबंधित सामान्य ज्ञान)

>> 01 अक्टूबर 1854 में भारत सरकार ने डाक विभाग की स्थापना की थी।

>> भारत का पहला पोस्ट ऑफिस  1774 ई. में कोलकाता में हुआ था।

>> स्पीड पोस्ट सेवा भारत में 1986 ई. शुरू की गई।

>> 1880 ई. में मनी आर्डर सिस्टम शुरू किया गया

>> भारत का पहला डाकघर जो भारतीय सीमा के बाहर दक्षिण गंगोत्री, अंटार्टिका में 1983 में स्थापित हुआ।

>> अंतरराष्ट्रीय डाक सेवा दिवस हर वर्ष 09 October को मनाया जाता है।

इसे भी जरूर पढ़े

3). तमिलनाडु की राज्य सरकार ने अपने राज्य में भारत सरकार की महत्वाकांक्षी परियोजना 'One Nation, One Ration Card' को 01 अक्टूबर 2020 से लागू कर दी।

Common General Knowledge questions and answers (इससे संबंधित सामान्य ज्ञान)

>> वर्तमान में तमिलनाडु में राशन वितरण प्रणाली (public distribution system) Tamilnadu Civil Supplies Corporation के चेयरमैन श्री R. कामराज है जो खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री है।

>> भारत की केंद्र सरकार में केंद्रीय खाद्य एवं उपभोक्ता मंत्रालय के वर्तमान मंत्री श्री राम विलास पासवान है।

>>  तमिलनाडु को 1947 से 1950 तक मद्रास प्रोविंस (Madras Province) कहा जाता था. 1950 मद्रास प्रोविंस से मद्रास राज्य का निर्माण किया गया और अंत में 1969 में इसका नाम तमिलनाडु रखा गया.

>> 1956 में भारत सरकार द्वारा राज्य पुनर्गठन अधिनियम 1956 (States Reorganisation Act 1956) पारित किया गया जिसके द्वारा तमिलनाडु की सीमाओं में परिवर्तन किया गया. इस अधिनियम के द्वारा भारत में नए प्रदेशों का निर्माण हुआ और कुछ राज्यों की सीमाएँ भाषा के आधार पर परिवर्तित की गयी.

>> वर्तमान में तमिलनाडु के गवर्नर श्री बनवारीलाल पुरोहित है. और मुख्यमंत्री श्री इदाप्पदी के. पलानिस्वामी है और उप मुख्यमंत्री श्री O. पन्नीरसेल्वम है.

>> तमिलनाडु में एकसदनीय विधानमंडल है जिसमे विधान सभा की 235 सीटें है. यहां लोक सभा की 39 सीटें और राज्य सभा की 18 सीटें है.

>> भरतनाट्यम तमिलनाडु का शास्त्रीय नृत्य है.


4). 01 अक्टूबर 2020 को अंतरराष्ट्रीय कॉफी दिवस मनाया गया।

Common General Knowledge questions and answers (इससे संबंधित सामान्य ज्ञान)

>> भारत मे National Coffee Day 29 september को ही मनाया जाता है (मुख्य तौर पर कर्नाटक के चिकमंगलूर, और बेंगलुरू में)।

>> International Coffee Day पहली बार 01 october 2015 को International Coffee Organization के द्वारा इटली के मिलान शहर में लॉच किया गया।

इसे भी पढ़े

5). श्री अपूर्व चंद्रा, आईएएस ने 01 October 2020 को श्रम और रोजगार मंत्रालय में सचिव के रूप में कार्यभार ग्रहण किया।

Common General Knowledge questions and answers (इससे संबंधित सामान्य ज्ञान)

>> श्री अपूर्व चन्द्रा भारतीय प्रशासनिक सेवा के महाराष्ट्र संवर्ग के 1988 बैच के अधिकारी है।

>> इससे पहले वे रक्षा मंत्रालय के रक्षा अधिग्रहण विभाग के विशेष महानिदेशक के रूप में कार्यरत थे।


6). केरल के पलक्कड़ जिले में राज्य का पहला और देश का 20 वां मेगा फ़ूड पार्क का शुभारंभ 01 अक्टूबर 2020 को किया गया।

Common General Knowledge questions and answers (इससे संबंधित सामान्य ज्ञान)

>> केंद्र सरकार के सहयोग से भारत में 20 मेगा फ़ूड पार्क की स्थापना किया गया।

>> इस मेगा फ़ूड पार्क का शुभारंभ केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर (जो कि कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री होने के साथ ही साथ ग्रामीण विकास तथा पंचायती राज मंत्री भी है) और केरल के मुख्यमंत्री पिनरायी विजयन दोनो ने मिलकर किया।

इसे भी पढ़े

Current Affairs in Hindi 04-10-2020 । चर्चित मुद्दे । समसामयिक विषय

7). 30 वां अंतरराष्ट्रीय वृद्ध दिवस (30th International Day of Older Persons) 01 october 2020 को पूरे विश्व मे मनाया गया।

Common General Knowledge questions and answers (इससे संबंधित सामान्य ज्ञान)

>> 14 दिसंबर 1990 को संयुक्त राष्ट्र संघ की जनरल असेम्बली में हर वर्ष 01 अक्टूबर को International Day of Older Persons मनाने का रेसोलुशन (Resolution) 45/106 पास किया गया। और 01 October 1991 को पहली बार इस अवसर पर अवकाश घोषित किया गया।

>> वर्ष 2020 का International Day of Older Persons का थीम (Theme) है :- "Pandemics: Do they change How we address Age and Ageing".

>> अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर डॉ हर्षवर्धन (जो भारत के केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी और पृथ्वी विज्ञान मंत्री है) ने स्वस्थ वृद्धावस्था दशक (2020-2030) की शुरुआत की।

>> वर्ष 2020 को संयुक्त राष्ट्र संघ अपना 75 वी वर्षगांठ के प्रतीक के रूप में मना रही है।

>> और वर्ष 2020 को संयुक्त राष्ट्र संघ (United Nations) ने "नर्स और मिडवाइफ का वर्ष" के रूप में भी मान्यता दी है।


8). निर्वाचन आयोग ने बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिये अधिसूचना जारी की। 08 October 2020 को है नामांकन की अंतिम तिथि।

Common General Knowledge questions and answers (इससे संबंधित सामान्य ज्ञान)

>> संविधान का भाग 15 में चुनावों की संचालन के लिए निर्वाचन आयोग की स्थापना की बात कही गई है.

>> निर्वाचन आयोग और सदस्यों की शक्तियों, कार्य, कार्यकाल, पात्रता आदि का वर्णन संविधान के अनुच्छेद 324 से 329 तक में है.

>> वर्तमान में भारत के मुख्य निर्वाचन आयुक्त श्री सुनील अरोड़ा है. जिन्होंने 02 दिसंबर 2018 को पदभार संभाला था.

>> भारत के पहले मुख्य निर्वाचन आयुक्त श्री सुकुमार सेन थे (21 मार्च 1950 से 19 दिसंबर 1958).

इसे भी जरूर पढ़ें

Current Affairs in Hindi 07-10-2020 । चर्चित मुद्दे । समसामयिक विषय

9). 30 September 2020 को CSIR - NISTADS के 40वें स्थापना दिवस के मौके पर, डॉ हर्षवर्धन (विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय के मंत्री) ने आई आई टी, दिल्ली (IIT, Delhi), उन्नत भारत अभियान, विजनन भारती (VIBHA) और CSIR के संयुक्त पहल के तहत ग्रामीण विकास के लिए सी. एस. आई. आर. प्रौद्योगिकियों (CSIR Technologies) का उद्घाटन 30 सिंतबर को किया।

Common General Knowledge questions and answers (इससे संबंधित सामान्य ज्ञान)

>> CSIR के NISTADS का पूरा नाम National Institute of Science Technology and Development Studies है जो नई दिल्ली में स्थित है। इसकी स्थापना 30 सितम्बर 2020 को हुई थी।

>> CSIR - NISTADS की वर्तमान निदेशक प्रो. रंजना अग्रवाल है।

>> डॉ शेखर सी मांडे, सी. एस. आई. आर. के वर्तमान डायरेक्टर जनरल (Director General, CSIR) है, और भारत सरकार के D. S. I. R. विभाग (DSIR - Department of Scientific and Industrial Research) के सचिव पद पर कार्यरत है।

>> IIT Delhi के वर्तमान निदेशक श्री गोपाल राव है। IIT Delhi की स्थापना भारत सरकार के कानून The Institutes of Technology Act 1961 के आधार पर वर्ष 1961 में किया गया।

>> विज्ञान एवं औद्योगिक अनुसंधान परिषद (CSIR) की स्थापना सितंबर 1942 को हुई। CSIR के President प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी है और Vice-President डॉ हर्ष वर्धन है।


10). 30 सिंतबर 2020 को कुवैत के Crown Prince (उत्तराधिकारी) शेख नवाफ़ अल अहमद अल सबाह ने देश के अमीर के तौर पर शपथ ली

Common General Knowledge questions and answers (इससे संबंधित सामान्य ज्ञान)

>> कुवैत की राजधानी कुवैत सिटी है यह एक इस्लामिक देश है। इस देश मे राजतंत्र है। इस देश की मुद्रा कुवैती दीनार है।


11). बेल्जियम के नए प्रधानमंत्री के रूप में एलेग्जेंडर डे क्रू (Alexander De Croo) के नाम की घोषणा की गई है जो वर्तमान में बेल्जियम के वित्त मंत्री है। वे 7 पार्टियों की गठबंधन से बनी सरकार के मुखिया होंगें।

Common General Knowledge questions and answers (इससे संबंधित सामान्य ज्ञान)

>> इसके पूर्व बेल्जियम की प्रधानमंत्री Sophie Wilkes थी।

>> बेल्जियम की राजधानी ब्रुसेल्स है जहां यूरोपियन यूनियन (European Union) और NATO का मुख्यालय है। और ब्रुसेल्स में यूरोपियन यूनियन की संसद भी स्थित है।

>> बेल्जियम में राजशाही शासन है, यहां के राजा फिलिप (Mr. Philippe) है और इस देश की मुद्रा यूरो है।

>> बेल्जियम यूरोपियन यूनियन के 6 संस्थापक सदस्यों में एक है। और यह देश NATO, OECD, WTO और Eurozone का भी संस्थापक सदस्य है।

हमारे फेसबुक पेज NANDANI TUTORIAL को Like करें।

और इस करंट अफेयर्स से संबंधित क्विज (GK Quiz) और डेली करेंट अफेयर्स वस्तुनिष्ठ बनाने के लिए हमारे Telegram Channel Nandani Tutorial को Join जरूर करें, (for One liner current affairs GK in hindi and GK current affairs booster test series visit our TELEGRAM CHENNAL link mentioned above.) Important Current Affairs gk for Railway NTPC exam.

Nandani tutorial gives you Latest GK Current Affairs one liner in hindi with pdf and guidance and Study content and GK question in hindi for exam preparation for Central Govt jobs & State Govt Jobs & SSC CGL, SSC CHSL, SSC MTS, IBPS, Indian Railways, RRB, RRC, DSSSB, DRDO, IB, KVS, Bank PO, Bank Clerk, SSC CPO, ISRO and other Competitive Exams. Visit us at Nandani Tutorial for General knowledge Questions and answers and Current GK.


इस करंट अफेयर्स से संबंधित वीडियो देखने के लिये हमारे Youtube Channel Nandani Tutorial 
को Subscribe करें।





No comments:

Post a Comment