Daily Current Affairs one liner in Hindi 15-09-2020 with pdf । चर्चित मुद्दे । समसामयिकी 15-09-2020

समसामयिकी करेंट अफेयर्स साप्ताहिक एक पंक्ति में (GK Current Affairs one liner in hindi and General knowledge Questions in hindi):

Top 10 current affairs of 15-09-2020, के चर्चित मुद्दे (समसामयिक विषय) और दैनिक समसामयिकी

1. हाल ही में जैविक खाद्य प्रसंस्करण इकाई का उद्घाटन उत्तर प्रदेश में किया गया।

Common General Knowledge questions and answers (सामान्य ज्ञान वर्धक बातें)

=> उत्तरप्रदेश राज्य की स्थापना 1 अप्रैल 1937 को United Provinces of Agra and Oudh के रूप में हुई। आज़ादी के बाद 1950 में इसका नाम बदलकर उत्तरप्रदेश कर दिया गया।

=> 24 सिंतबर 1998 को उत्तरप्रदेश के विधान सभा और विधान परिषद में Uttar Pradesh Reorganisation Bill पास किया गया और उसके 2 वर्ष बाद भारत की संसद में Uttar Pradesh Reorganisation Act 2000 को पारित कर 9 नवंबर 2000 को उत्तरप्रदेश को दो अलग-अलग राज्य उत्तरप्रदेश और उत्तराखंड में विभक्त किया गया। और इसके साथ उत्तराखंड भारत का 27वां राज्य बना। उस समय भारत के प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी थे।

=> उत्तरप्रदेश के पहले मुख्यमंत्री श्री गोविंद वल्लभ पंत थे।

=> उत्तरप्रदेश की पहली महिला मुख्यमंत्री सुश्री सुचेता कृपलानी थी जो भारत के इतिहास में किसी भी राज्य की पहली महिला मुख्यमंत्री थी और जिनका कार्यकाल 1963 से 1967 तक का था।

=> उत्तरप्रदेश की राजधानी लखनऊ है। उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ है और गवर्नर  सुश्री आनन्दी बेन पटेल है।  उत्तरप्रदेश में दो उप-मुख्यमंत्री 1. श्री केशव प्रसाद मौर्य और 2. श्री दिनेश शर्मा है।

=> उत्तरप्रदेश में द्विसदनीय विधानमंडल है जिसमे विधान सभा की 404 सीटें है और विधान परिषद की 100 सीटें है। यहाँ लोकसभा की 80 सीटें और राज्यसभा की 31 सीटें है।

इसे भी जरूर पढ़ें

2. हाल ही में जम्मू कश्मीर राज्य में 'SPARROW' पोर्टल लांच किया गया है।

Common General Knowledge questions and answers (सामान्य ज्ञान वर्धक बातें)

=>जम्मू-कश्मीर का भारत में विलय 26 अक्टूबर 1947 को हुआ. और 31 अक्टूबर 2019 को केंद्र सरकार ने Jammu and Kashmir Reorganisation Act 2019 के द्वारा इसे दो केंद्र शासित प्रदेशो 1. जम्मू-कश्मीर और 2. लद्दाख में बाँट दिया. 

=> SPARROW पोर्टल का उद्देश्य प्रशाशनिक अधिकारीयों की कार्यप्रणाली की जाँच करना है और सरकारी कामकाज में अधिक पारदर्शिता लाना है.

ð  => SPARROW – Smart Performance Appraisal Report Recording Online Window  होता है.


3. हाल ही में पंजाब सरकार ने I Rakhwali ऐप लॉन्च किया है

Common General Knowledge questions and answers (सामान्य ज्ञान वर्धक बातें)

=>1 नवम्बर 1966 को Pujab Reorganization Act 1966 के द्वारा हुई। भारत सरकार ने जस्टिस जे. सी. शाह के नेतृत्व में शाह कमीशन बनाई जिसने भाषा के आधार पर उस समय के पंजाब राज्य का विभाजित कर दो नए राज्य हरियाणा और हिमाचल प्रदेश की स्थापना हुई।

=> चंडीगढ़ हरियाणा और पंजाब दोनों की भी राजधानी है। पंजाब के वर्तमान मुख्यमंत्री श्री अमरिंदर सिंह हैं और गवर्नर श्री विजेंद्रपाल सिंह बदनौर है.

=> पंजाब में एकसदनीय विधानमंडल है जिसमे विधान सभा में 117 सीटें है. यहां लोक सभा की 13 सीटें है और राज्य सभा की 7 सीटें है.

इसे भी जरूर पढ़े

4. हाल ही में राफेल लड़ाकू विमान को भारतीय वायुसेना के गोल्डन ऐरो स्क्वाड्रन में शामिल किया जायेगा।

Common General Knowledge questions and answers (सामान्य ज्ञान वर्धक बातें)

=> राफेल लड़ाकू विमान फ्रांस की कंपनी दसॉल्ट एविएशन द्वारा निर्मित है.

=> फ्रांस के वर्तमान राष्ट्रपति एम्मानुएल मैक्रॉन है, फ्रांस की उच्च सदन को सीनेट कहते है और निम्न सदन को नेशनल असेंबली कहते है.

=> फ्रांस संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद का वीटो सदस्य है, फ्रांस यूरोपियन यूनियन और यूरोज़ोन का भी सदस्य है और साथ ही साथ नाटो का भी सदस्य है. 


5. हाल ही में तमिलनाडु राज्य का विरुधुनगर जिला पूरी तरह डिजिटल अर्थव्यवस्था वाला जिला बना है।

Common General Knowledge questions and answers (सामान्य ज्ञान वर्धक बातें)

=> तमिलनाडु को 1947 से 1950 तक मद्रास प्रोविंस (Madras Province) कहा जाता था. 1950 मद्रास प्रोविंस से मद्रास राज्य का निर्माण किया गया और अंत में 1969 में इसका नाम तमिलनाडु रखा गया.

=> 1956 में भारत सरकार द्वारा राज्य पुनर्गठन अधिनियम 1956 (States Reorganisation Act 1956) पारित किया गया जिसके द्वारा तमिलनाडु की सीमाओं में परिवर्तन किया गया. इस अधिनियम के द्वारा भारत में नए प्रदेशों का निर्माण हुआ और कुछ राज्यों की सीमाएँ भाषा के आधार पर परिवर्तित की गयी.

=> वर्तमान में तमिलनाडु के गवर्नर श्री बनवारीलाल पुरोहित है. और मुख्यमंत्री श्री इदाप्पदी के. पलानिस्वामी है और उप मुख्यमंत्री श्री O. पन्नीरसेल्वम है.

=> तमिलनाडु में एकसदनीय विधानमंडल है जिसमे विधान सभा की 235 सीटें है. यहां लोक सभा की 39 सीटें और राज्य सभा की 18 सीटें है.

=> भरतनाट्यम तमिलनाडु का शास्त्रीय नृत्य है.

इसे भी जरूर पढ़े

6. हाल ही में 12 सितम्बर को विश्व प्राथमिक उपचार दिवस (World First Aid Day 2020) मनाया गया।

Common General Knowledge questions and answers (सामान्य ज्ञान वर्धक बातें)

=>विश्व प्राथमिक उपचार दिवस हर वर्ष सितम्बर के दूसरे शनिवार को जागरूकता फैलाने के लिये मनाया जाता है। इसकी शुरुआत वर्ष 2000 ई. में इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ रेड क्रॉस और रेड क्रीसेंट सोसाइटीज (International Federation of Red Cross and Red Crescent Societies - IFRC) द्वारा की गई।

=> इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ रेड क्रॉस और रेड क्रीसेंट सोसाइटीज (International Federation of Red Cross and Red Crescent Societies - IFRC) की स्थापना वर्ष 1919 ई. को हुई। इसके सेक्रेटरी जनरल - Jagan Chapagain और प्रेजिडेंट - Francisco Rocca  है।

=> IFRC को 1963 में नोबेल शांति पुरस्कार मिला था।


7. हाल ही में रिलायंस इंडस्ट्रीज जोकि भारतीय कंपनी है दुनिया की 40वीं सबसे मूल्यवान कंपनी बन गयी।

Common General Knowledge questions and answers (सामान्य ज्ञान वर्धक बातें)

=> रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटिड के CMD श्री मुकेश अंबानी है।

=> ये कंपनी 2019 में Fortune Global 500 सूची में 106 ठे स्थान पर थी।

=> और Forbes Global 2000 सूची में ये कंपनी 71 वें स्थान पर थी।

इसे भी जरूर पढ़ें

8. हाल ही में जारी ‘ग्लोबल इकोनोमिक फ्रीडम इंडेक्स 2020’ में हांगकांग शीर्ष पर रहा है।

Common General Knowledge questions and answers (सामान्य ज्ञान वर्धक बातें)

=>Global Economic Freedom Index 2020 में भारत का स्थान 105 वां रहा जबकि पिछले वर्ष भारत 79 वें स्थान पर था ।

=> इस इंडेक्स में दूसरे स्थान पर सिंगापुर और तीसरे स्थान पर न्यूजीलैंड है।

=> भारत का पड़ोसी देश चीन इस इंडेक्स में 124 वें स्थान पर है।

=> इस इंडेक्स को कनाडा के Fraser Institute प्रकाशित करती है।

9. हाल ही में नेशनल स्कूल ऑफ़ ड्रामा (राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय) के नए चेयरमैन परेश रावल बने।

Common General Knowledge questions and answers (सामान्य ज्ञान वर्धक बातें)

=> National School of Drama (NSD) की स्थापना वर्ष 1959 ई. में संगीत नाटक अकादमी के द्वारा की गई थी। इसका मुख्यालय नई दिल्ली में स्थित है।

=> NSD भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय के अधीन स्वशासी संस्थान है। इसके वर्तमान डायरेक्टर श्री सुरेश शर्मा (सितम्बर 2018 से) है।

=> श्री प्रह्लाद सिंह पटेल वर्तमान में संस्कृति मंत्रालय के मंत्री है।


10. हाल ही में 09 सितम्बर 2020 को अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविध्यालय (Aligarh Muslim University -AMU) ने अपने 100 वर्ष पुरे किये है।

Common General Knowledge questions and answers (सामान्य ज्ञान वर्धक बातें)

=> AMU की स्थापना वर्ष 1920 ई. में हुई थी।

=> इसके संस्थापक सर सयैद अहमद खान थे। वर्तमान इसके कुलपति (Vice Chancellor) Prof. तारिक़ मंसूर है।

हमारे फेसबुक पेज NANDANI TUTORIAL को Like करें।

और इस करंट अफेयर्स से संबंधित क्विज (GK Quiz) और डेली करेंट अफेयर्स वस्तुनिष्ठ बनाने के लिए हमारे Telegram Channel Nandani Tutorial को Join जरूर करें, (for One liner current affairs GK in hindi and gk current affairs booster test series visit our TELEGRAM CHENNAL link mentioned above.) Important Current Affairs gk for Railway NTPC exam.

Nandani tutorial gives you Latest GK Current Affairs one liner in hindi with pdf and guidance and Study content and GK question in hindi for exam preparation for Central Govt jobs & State Govt Jobs & SSC CGL, SSC CHSL, SSC MTS, IBPS, Indian Railways, RRB, RRC, DSSSB, DRDO, IB, KVS, Bank PO, Bank Clerk, SSC CPO, ISRO and other Competitive Exams. Visit us at Nandani Tutorial for General knowledge Questions and answers and Current GK.

इस करंट अफेयर्स से संबंधित वीडियो देखने के लिये हमारे Youtube Channel Nandani Tutorial 
को Subscribe करें।


No comments:

Post a Comment