समसामयिकी करेंट अफेयर्स साप्ताहिक एक पंक्ति में (GK Current Affairs one liner in hindi and General knowledge Questions in hindi):
08-09-2020 के चर्चित मुद्दे (समसामयिक विषय) और दैनिक समसामयिकी
Common General Knowledge questions and answers (सामान्य ज्ञान वर्धक बातें)
=> सिक्किम का भारत मे विलय 16 मई 1975 को भारत के 22 वें राज्य के रूप में हुआ। सिक्किम की राजधानी गंगटोक है।
=> सिक्किम के मुख्य मंत्री श्री प्रेम सिंह तमांग है, और वहां के गवर्नर श्री गंगा प्रसाद है।
=> सिक्किम 2016 भारत का पहला 100% आर्गेनिक राज्य बना जिसके लिए 2018 में इस राज्य को संयुक्त राष्ट्र की Food and Agriculture Organization (FAO) का "Future Policy Gold Award" मिला था।
2. हाल ही में ब्रिटिश पत्रिका प्रॉस्पेक्ट ने भारत के केरल राज्य की स्वास्थ्य मंत्री के.के. शैलजा जी को "टॉप थिंकर 2020" के रूप में नामित किया है। इस सूची में दूसरे स्थान पर New Zealand देश को प्रधानमंत्री Jacinta Ardern है।
Common General Knowledge questions and answers (सामान्य ज्ञान वर्धक बातें)
=>केरल की स्थापना 1 नवंबर 1956 को हुई थी जिसकी राजधानी तिरुअनन्तपुरम है. केरल के मुख्यमंत्री श्री पिनाराई विजयन है और राज्यपाल श्री आरिफ मोहम्मद खान है.
=>केरल, कर्नाटक और झारखण्ड का राजकीय पशु हाथी है.
=>केरल के पत्तनमतिट्टा जिले में अप्रैल की महीने में COVID-19 के लक्षणों की तेजी से जाँच करने के लिए तिरंगा पहल शुरू की थी.
=>केरल में गरीब लोगो को मुफ्त में इंटरनेट सुविधा प्रदान करने के लिए K-FON (Kerla Fiber Optic Network) प्रोजेक्ट पर काम चल रहा है जिसके दिसंबर 2020 तक चालू होने की संभावना है.
=>केरल में सबसे पहले COVID-19 के रोगियों की देखभाल के लिए KARMI-Bot नामक रोबोट का इस्तेमाल किया।
इसे भी पढ़े
3. हाल ही में ब्राज़ील के फुटबॉल फेडरेशन ने महिला और पुरुष टीम को सामान वेतन देने का नियम पारित किया है.
Common General Knowledge questions and answers (सामान्य ज्ञान वर्धक बातें)
=>इससे पहले ऑस्ट्रेलिया, New Zealand, नॉर्वे के फुटबॉल फेडरेशन ने भी अपने पुरुष और महिला टीम के सदस्यों को सामान वेतन देने का फैसला लिया था.
=>ब्राज़ील की राजधानी Brasilia है, और राष्ट्रपति Jair Bolsonaro है.
4. 5 सितंबर को आंध्रप्रदेश में "विद्या कनुका" योजना शुरू किया गया. इस योजना में कक्षा 1 से कक्षा 10 तक के सभी छात्र-छात्राओं को राज्य सरकार के द्वारा पोशाक, जुते-मोज़े, पुस्तक, नोटबुक, बैग और बेल्ट दिया जायेगा।
Common General Knowledge questions and answers (सामान्य ज्ञान वर्धक बातें)
=>आंध्र प्रदेश की स्थापना 1 नवंबर 1956 को हुई, इसकी राजधानी अमरावती है. 2 जून 2014 को आंध्र प्रदेश से अलग होकर तेलंगाना राज्य बनाया गया जिसकी राजधानी हैदराबाद है.
=>आंध्र प्रदेश के मुख्य मंत्री श्री Y. S. Jaganmohan Reddy है, यहाँ के गवर्नर बिस्वाभूसन हरिचंदन है.
=>आंध्र प्रदेश में द्विसदनीय विधानमण्डल है जिसमे विधान परिषद में 58 सीटें है और विधान सभा में 175 सीटें है. इस राज्य में राज्य सभा की 11 सीटें है और लोक सभा की 25 सीटें है.
=>कुचिपुड़ी आंध्र प्रदेश का लोकनृत्य है.
इसे भी पढ़े
5. हाल ही में ओडिशा की राज्य सरकार ने ड्रग पार्क स्थापित करने का निर्णय लिया है.
Common General Knowledge questions and answers (सामान्य ज्ञान वर्धक बातें)
=>ओडिशा राज्य का स्थापना 1 अप्रैल 1936 को हुआ था, इसके मुख्यमंत्री श्री नवीन पटनायक है.
=>ओडिशा के राज्यपाल श्री (प्रोफेसर) गणेशी लाल है जो 1964 से 1991 तक हरयाणा के बहुत से सरकारी कॉलेजो में प्रोफेसर के पद पर काम कर चुके है.
=>ओडिशा में एकसदनीय विधानमण्डल है जिसमे विधान सभा की कुल 147 सीटें है, और राज्य सभा की 10 सीटें जबकि लोकसभा की 20 सीटें है.
इसे भी पढ़े
6.हाल ही में RBL Bank ने ATM कार्डलेस कैश निकासी की सुविधा शुरू की है.
Common General Knowledge questions and answers (सामान्य ज्ञान वर्धक बातें)
=>RBL बैंक (Headquarter in Mumbai) की स्थापना 1943 को हुई थी इसके वर्तमान में इस बैंक के MD और CEO श्री विश्ववीर आहूजा है.
7. हाल ही में केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक ने हैदराबाद स्थित अंग्रेजी और विदेशी भाषा विश्वविद्यालय (English and Foreign Languages University - EFLU) द्वारा विकसित एक मोबाइल एप्लीकेशन 'English Pro' का शुभारंभ किया।
Common General Knowledge questions and answers (सामान्य ज्ञान वर्धक बातें)
=>डॉ रमेश पोखरियाल निशंक का जन्म 15 जुलाई 1959 को हुआ था.
=>डॉ रमेश पोखरियाल निशंक 2009 से 2011 तक उत्तराखंड के पाँचवे मुख्यमंत्री के रूप में पदासीन थे.
इसे भी पढ़े
8. हाल ही में मध्यप्रदेश की राज्य सरकार ने Home Quarantine को प्रभावी बनाने के लिए प्र्त्येक जिले में 'कमांड कंट्रोल रूम' स्थापित करने की घोषणा की है.
Common General Knowledge questions and answers (सामान्य ज्ञान वर्धक बातें)
=>मध्यप्रदेश की राजधानी - भोपाल है और मुख्यमंत्री - शिवराज सिंह चौहान है.
=>MP के Governer - आनन्दी बेन पटेल
=>हाल ही में मध्यप्रदेश में "गन्दगी भारत छोडो" अभियान की शुरुआत की गई
=>27 मई 2020 से मध्यप्रदेश में कुशल श्रमिकों के लिए "रोजगार सेतु योजना" शुरू किया गया था.
=>22 मई 2020 को मध्यप्रदेश में श्रम सिद्धि अभियान की शुरुआत की गई.
=>1 मार्च 2020 मध्यप्रदेश प्रवासी श्रम आयोग का गठन किया गया था जिसका कार्यकाल २ वर्ष का होगा।
Current Affairs one liner in hindi pdf
हमारे फेसबुक पेज NANDANI TUTORIAL को Like करें।
और इस करंट अफेयर्स से संबंधित क्विज (GK Quiz) और डेली करेंट अफेयर्स वस्तुनिष्ठ बनाने के लिए हमारे Telegram Channel Nandani Tutorial को Join जरूर करें, (for One liner current affairs GK in hindi and gk current affairs booster test series visit our TELEGRAM CHENNAL link mentioned above.) Important Current Affairs gk for Railway NTPC exam.
इस करंट अफेयर्स से संबंधित वीडियो देखने के लिये हमारे Youtube Channel Nandani Tutorial को Subscribe करें।
nice article keep doing.
ReplyDelete