Daily Current Affairs One liner 19 August 2020 in Hindi । चर्चित मुद्दे । समसामयिक विषय

समसामयिकी करेंट अफेयर्स साप्ताहिक एक पंक्ति में (GK Current Affairs one liner in hindi and General knowledge Questions in hindi):

Top 10 Current affairs of 19-08-2020, के चर्चित मुद्दे (समसामयिक विषय) और दैनिक समसामयिकी

• खेल जगत की आईवियर ब्रांड "Oakley" जो सयुक्त राज्य अमेरिका की कंपनी है ने किस Indian Cricketer को India में दो साल के लिए अपना ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया है - रोहित शर्मा

• स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 के अनुसार, कौन सा शहर सबसे ज्यादा स्वच्छ है - इंदौर (इंदौर ने लगातार चौथी साल ऐसा कारनामा किया और 2020 की इस सूची में सूरत दूसरे और नवी मुंबई तीसरे स्थान पर है)

• किस देश की Women Cricket टीम की ऑलराउंडर लौरा मार्श जो की 33 साल की है और क्रिकेट के सभी प्रारूप में कुल 217 विकेट लिए, ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास ले लिया- इंग्लैंड

• जापान की डबल ओलंपिक विजेता आयका ताकाहशी (इनकी उम्र ३० साल है) ने हाल ही में किस खेल से सन्यास लिया- बैडमिंटन (इन्होने जापान के लिए 2016 के रियो ओलम्पिक में बैंडमिंटन का पहला गोल्ड जीता था)

• किस देश ने राष्ट्रीय सुरक्षा के मद्देनजर चीनी ऐप्स iQiyi और Tencent पर बैन लगा दिया है- ताइवान (यह बैन 3 सितंबर से लागू हो जायेगा)

• भारत के किस राज्य की सरकार ने सभी सेवारत सैनिकों और सेवा से निवृत्त हो चुके सैनिकों को ग्राम पंचायत प्रॉपर्टी टैक्स से छूट देने का निर्णय लिया है- महाराष्ट्र (हसन मुश्रीफ महाराष्ट्र के ग्रामीण विकास मंत्री है)

• गूगल ने भारत में रोजगार आवेदन हेतु किस ऐप को लॉन्च किया है- Google Kormo app (बांग्लादेश में इस app को सबसे पहले 2018 में और 2019 में इंडोनेशिया में लांच किया)

Dream 11 जो की क्रिकेट के खेल पर आधारित है ने कितने करोड़ रुपये में IPL 2020 (इस बार का IPL 2020 सयुक्त अरब अमीरात में खेला जाना तय किया गया है) सीजन के लिए टाइटल स्पॉन्सरशिप राइट्स के अधिकार खरीदे हैं - 222 करोड़ रुपये

• किस आईआईटी संस्था ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के प्रस्तावों के तहत अपने परिसर में शास्त्रीय एवं लोक कला अकादमी की शुरुआत की है- IIT खड़गपुर (IIT खड़गपुर की स्थापना 18 अगस्त 1951 में हुई थी)

सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकोनॉमी (CMIE) के मुताबिक कोरोना संकट की वजह से भारत में बेरोजगारी दर पिछले 3 साल में इस साल सबसे अधिक है और भारत में लगभग 1.89 करोड़ लोगोंं ने अपनी नौकरियां गंवा दी.

DBS BANK INDIA ltd. ने किसको राष्ट्रीय वितरण के एमडी और प्रमुख के रूप में नियुक्त किया- प्रशांत जोशी (प्रशांत जोशी इससे पहले इंडो स्टार कैपिटल फाइनेंस में COO पद पर कार्यरत थे)

• भारत ने किस देश के साथ हाल ही में अपने रणनीतिक द्विपक्षीय संबंधों को मजबूती देने के लिये एक सांस्कृतिक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं- इजरायल (14 मई 1948 को इजराइल की स्थापना हुई थी और उसे सयुक्त राष्ट्र से मान्यता मिली)


• भारतीय अक्षय ऊर्जा दिवस किस दिन मनाया जाता है- 20 अगस्त (20 अगस्त 1944 को भारत के सबसे युवा प्रधानमंत्री राजीव गाँधी जी का जन्म हुआ था और उनकी याद में 20 अगस्त को सद्भावना दिवस मनाया जाता है)

• हॉकी इंडिया (हॉकी इंडिया के कार्यवाहक अध्यक्ष ज्ञानेन्द्रों निंगोम्बम है ) कोविड महामारी को देखते हुए 61 जरूरतमंद खिलाडियों को जितने हजार रूपये की आर्थिक मदद देगी-----दस हजार रूपये ( जिसमे से 30 जूनियर और 4 सीनियर महिला खिलाड़ी और साथ ही साथ 26 जूनियर और 1 सीनियर पुरुष खिलाड़ी)

स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 में भोपाल ने किस श्रेणी में पहला स्थान प्राप्त हुआ है- राजधानी (यह सर्वेछण Ministry of Housing and Urban Affairs के द्वारा कराया गया था)

• किस देश में जन्मे एक कछुए जिसकी खोल सुनहरी है की खोज हुई है- नेपाल ( दुनिया अब तक इस तरह के केवल 5 कछुए पैदा हुए है)

• भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) की हालिया टेस्ट रैंकिंग में बल्लेबाजों की सूची में किस स्थान पर हैं- दूसरे स्थान ( इस सूची में पहले स्थान पर ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज स्टीवेन स्मिथ है)

इसे जरूर पढ़ें

• हाल ही में किस देश के राष्ट्रपति इब्राहिम बाउबकर कीता ने जनता के आंदोलन और सेना के तख्तापलट के बाद अपने पद से त्यागपत्र दे दिया है- माली

सरदार पटेल राष्ट्रीय एकता पुरस्कार 31 october 1875 को श्री सरदार वल्लभ भाई पटेल का जन्म हुआ था) के लिए ऑनलाइन आवेदन को अब कब तक के लिए बढ़ा दिया गया है - 31 अक्टूबर 2020

• भारत के किस राज्य सरकार ने कोरोना वायरस सक्रमण के कारण बंद पड़े स्कूलों के छात्रों को ध्यान में रखकर एक नई योजना Padhai Tuhar Para’ की शुरुआत अपने राज्य में करने की घोषणा की है- छत्तीसगढ़

• भारत सरकार की 'इथेनॉल सम्मिश्रण कार्यक्रम' (Ethanol Blending Programme) का वर्ष 2022  तक का क्या लक्ष्य है, कितना प्रतिशत बायो इथेनॉल पेट्रोल में मिलाने का लक्ष्य है - 10 प्रतिशत (और 2030 तक 20 प्रतिशत)

• हाल ही में किस राज्य सरकार ने भरूच में भादभूत परियोजना (यह परियोजना वृहद कल्पसर परियोजना का हिस्सा है) के लिये अनुबंध प्रदान किया है- गुजरात

• किस दिन विश्व मानवता दिवस (World Humanitarian Day) (जिसकी शुरुआत 19 अगस्त 2009 सयुक्त राष्ट्र द्वारा की गई थी) समूचे विश्व में मनाया जाता है - 19 August 2020  


हमारे फेसबुक पेज NANDANI TUTORIAL को Like करें।

और इस करंट अफेयर्स से संबंधित क्विज (GK Quiz) और डेली करेंट अफेयर्स वस्तुनिष्ठ बनाने के लिए हमारे Telegram Channel Nandani Tutorial को Join जरूर करें, (for One liner current affairs GK in hindi and gk current affairs booster test series visit our TELEGRAM CHENNAL link mentioned above.) Important Current Affairs gk for Railway NTPC exam.

Nandani tutorial gives you Latest GK Current Affairs one liner in hindi with pdf and guidance and Study content and GK question in hindi for exam preparation for Central Govt jobs & State Govt Jobs & SSC CGL, SSC CHSL, SSC MTS, IBPS, Indian Railways, RRB, RRC, DSSSB, DRDO, IB, KVS, Bank PO, Bank Clerk, SSC CPO, ISRO and other Competitive Exams. Visit us at Nandani Tutorial for General knowledge Questions and answers and Current GK.


For Video Tutorial Watch and Subscribe our Youtube Channel Nandini Tutorial



No comments:

Post a Comment