List of all Governors of Reserve Bank of India in Hindi

 भारतीय रिजर्व बैंक के सभी गवर्नरों की सूची

वर्तमान में भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर श्री शशिकांत दास हैं, जिन्होंने 12 दिसम्बर 2018 को पदभार ग्रहण किया था. रिज़र्व बैंक की स्थापना 1st अप्रेल 1935, से लेकर अब तक कुल 25 लोगों को भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर पद पर बैठाया गया है. भारतीय रिजर्व बैंक के पहले गवर्नर ब्रिटिश बैंकर श्री ओस्बोर्न स्मिथ थे, जबकि श्री सी. डी. देशमुख भारतीय रिजर्व बैंक के पहले भारतीय गवर्नर थे।

रिज़र्व बैंक का केंद्रीय कार्यालय शुरू में कोलकाता में स्थापित किया गया था, लेकिन 1937 में स्थायी रूप से मुंबई में स्थानांतरित कर दिया गया था। केंद्रीय कार्यालय वह स्थान है जहाँ राज्यपाल बैठता है और जहाँ नीतियाँ बनाई जाती हैं।

रिजर्व बैंक का राष्ट्रीयकरण 1st जनवरी 1949 में  किया गया। रिजर्व बैंक पूरी तरह से भारत सरकार के स्वामित्व में है।

RBI गवर्नर भारत सरकार द्वारा एक निश्चित समयावधि के लिए नियुक्त किए जाते हैं और चुने नहीं जाते हैं।  भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा जारी भारतीय नोट पर आरबीआई के गवर्नर द्वारा हस्ताक्षर किए जाते हैं|

Read This Also

Current Affairs in Hindi 27 - 08 - 2020


भारतीय रिजर्व बैंक का गवर्नर भारत के केन्द्रीय बैंक का मुख्य कार्यकारी अधिकारी और इसके केन्द्रीय निदेशक मंडल का पदेन अध्यक्ष होता है. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा जारी भारतीय नोट पर भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर के हस्ताक्षर रहते हैं. ब्रिटिश औपनिवेशिक सरकार द्वारा 1935 में अपनी स्थापना के बाद से अब तक 25 लोगों ने भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर के रूप में काम किया है.

  इस लेख में हम भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नरों की सूची दे रहे हैं जो विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों के लिए काफी उपयोगी है.

File:Seal of the Reserve Bank of India.png
Add caption


नाम

कार्यकाल

सर ओस्बोर्न स्मिथ

1 अप्रैल, 1935 से 30 जून,1937

श्री जेम्स ब्रैड टेलर

1 जुलाई, 1937 से 17 फरवरी, 1943

श्री सी. डी. देशमुख

11 अगस्त, 1943 से 30 जून, 1949

श्री बेनेगल रामा राव

1 जुलाई, 1949 से 14 जनवरी, 1957

श्री के. जी. अम्बेगांवकर

14 जनवरी, 1957 से 28 फरवरी, 1957

श्री एच. वी. आर. आयंगर

1 मार्च, 1957 से 28 फरवरी, 1962

श्री पी. सी. भट्टाचार्य

1 मार्च, 1962 से 30 जून, 1967

श्री एल. के. झा

1 जुलाई, 1967 से 3 मई, 1970

श्री बी. एन. अदारकर

4 मई, 1970 से 15 जून, 1970

श्री एस. जगन्नाथन

16 जून, 1970 से 19 मई, 1975

श्री एन. सी. सेन गुप्ता

19 मई, 1975 से 19 अगस्त, 1975

श्री के. आर. पुरी

20 अगस्त, 1975 से 2 मई, 1977

श्री एम. नरसिम्हन

3 मई, 1977 से 30 नवम्बर, 1977

श्री आई. जी. पटेल

1 दिसम्बर, 1977 से 15 सितम्बर, 1982

श्री (डॉ) मनमोहन सिंह

16 सितम्बर, 1982 से 14 जनवरी, 1985

श्री अमिताभ घोष

15 जनवरी, 1985 से 4 फरवरी, 1985

श्री आर. एन. मल्होत्रा

4 फरवरी, 1985 से 22 दिसम्बर, 1990

श्री एस. वेंकटरमण

22 दिसम्बर, 1990 से 21 दिसम्बर, 1992

श्री सी. रंगराजन

22 दिसम्बर, 1992 से 21 नवम्बर, 1997

श्री बिमल जलान

22 नवम्बर, 1997 से 6 सितम्बर, 2003

श्री वाई. वी. रेड्डी

6 सितम्बर, 2003 से 5 सितम्बर, 2008

श्री डी. सुब्बाराव

5 सितम्बर, 2008 से 4 सितम्बर, 2013

श्री रघुराम राजन

4 सितम्बर, 2013 से 4 सितम्बर, 2016

श्री उर्जित पटेल

4 सितम्बर, 2016 से 11 दिसम्बर 2018

श्री शशिकांत दास

12 दिसम्बर 2018 से पदासीन


नोट
:

1. भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर के रूप में सर्वाधिक समय तक काम करने वाले व्यक्ति श्री बेनेगल रामा राव थे. वह 1 जुलाई, 1949 से 14 जनवरी, 1957 तक कुल 7 वर्ष, 197 दिनों तक अपने पद पर कार्यरत थे.

2. भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर के रूप में सबसे कम समय तक काम करने वाले व्यक्ति श्री अमिताभ घोष थे. वह 15 जनवरी, 1985 से 4 फरवरी, 1985 तक कुल 20 दिनों तक अपने पद पर कार्यरत थे

RBI गवर्नर से जुड़े अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

1) RBI के गवर्नर का वेतन क्या है?

उत्तर : RBI गवर्नर का वेतन रु.  2.5 लाख प्रति माह।  2016 तक, RBI गवर्नर का मूल वेतन रु .90,000 था जो 2017 में सरकार द्वारा दो गुना बढ़ा दिया गया था।

2) भारतीय रिजर्व बैंक के वर्तमान गवर्नर कौन हैं?

उत्तर: श्री शक्तिकांत दास भारतीय रिज़र्व बैंक के वर्तमान गवर्नर हैं।  उन्होंने उर्जित रवींद्र पटेल की जगह ली और 12 दिसंबर, 2018 को इस पद पर नियुक्त हुए।

Read This Also

Current Affairs One liner August 2020 in Hindi


Current Affairs in Hindi 04-09-2020 । चर्चित मुद्दे । समसामयिक विषय

3) आरबीआई गवर्नर के कर्तव्य, भूमिका और जिम्मेदारियां क्या है?

उत्तर:।  RBI गवर्नर की जिम्मेदारियों में शामिल हैं:

 1.अर्थव्यवस्था में मौद्रिक स्थिरता बनाए रखना

 2.नए विदेशी और निजी बैंकों को लाइसेंस जारी करना

 3.राष्ट्र की वित्तीय प्रणाली का विनियमन

 4.पर्याप्त मात्रा में मुद्रा की निगरानी करना

 5. प्राथमिक सहकारी बैंकों का पर्यवेक्षण करना

 6.अग्रिम और जमा पर ब्याज दरों को नियंत्रित करने की शक्ति

4) RBI के पहले गवर्नर कौन थे?

उत्तर:।  सर ओसबोर्न स्मिथ भारतीय रिजर्व बैंक के पहले गवर्नर थे।  उनका कार्यकाल 1 अप्रैल, 1935 से 30 जून, 1937 तक रहा।

5) भारत में गवर्नर की नियुक्ति का अधिकार किसके पास है?

त्तर:।  RBI अधिनियम, 1934 की धारा 8 के अनुसार, केंद्र सरकार को भारतीय रिज़र्व बैंक            में गवर्नर और उप- गवर्नर की नियुक्ति का अधिकार है।

Follow us on NANDANI TUTORIAL at facebook. And Join our Telegram Chennal Current Affairs by Nandani 
Nandani tutorial gives you latest updates and all important Informations and Study Materials for Central Govt jobs & State Govt Jobs & SSC CGL CHSL MTS, IBPS, Indian Railways, RRB, Group-D, RRC, DSSSB, DRDO, IB, KVS, Bank PO, TET, Bank Clerk, SSC CPO, ISRO and other Competitive Exams. Visit us at Nandani Tutorial.

For Video Tutorial Watch and Subscribe our Youtube Channel Nandani Tutorial

No comments:

Post a Comment