Practice Set (Hindi) for RRB, RRC Group-D exams । Important Questions & Informations

Online Railway group-d exam test in hindi

RRB Group - D exam  की खास बातें
भर्ती परीक्षा 17 तारीख से शुरू होगी.
परीक्षा कम्प्यूटर बेस्ड होगी.
रेलवे उम्मीदवारों के लिए स्पेशल ट्रेनें चला रहा है.
rrb group d exam date 2018 admit card: रेलवे ग्रुप डी लेवल सीबीटी परीक्षा कल यानी 17 सितंबर से शुरू होने जा रही है। जिन अभ्यार्थियों ने एडमिट कार्ड डाउनलोड नहीं किए हैं वो RRb की वेबसाइट्स से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। आपको बता दें कि 63 हजार पदो पर आरआरबी ग्रुप डी भर्ती के लिए 17 सितंबर की परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं। यहां जान लें परीक्षा से जुड़ी 5 महत्वपूर्ण बातें:
1. एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार को आरआरबी की वेबसाइट के Click here to Download E-Call Letter के लिंक पर क्लिक कर  अपना यूजर आईडी और जन्मतिथि डालकर डाउनलोड करना होगा। 

2. RRB Practice Test Papers - RRB की वेबसाइट ने मॉक टेस्ट (Mock Test) का लिंक एक्टिवेट कर दिया है।  इस लिंक पर क्लिक कर ग्रुप डी के परीक्षार्थी यह देख सकेंगे कि Group D CBT परीक्षा प्रश्न पत्र का स्वरूप कैसा होगा। कंप्यूटर में प्रश्न किस तरह से आएंगे और कैसे उन्हें माउस की सहायता से उत्तर देना होगा। 

3.उम्मीदवार अपने एडमिट कार्ड के साथ ऑरिजनल फोटो आईडी भी लाएं। फोटो आईडी की फोटो कॉपी स्वीकार नहीं की जाएगी। 

4.RRB Group D Exam 2018 में दिन में तीन शिफ्ट होंगी। आप अपने एडमिट कार्ड में देख सकते हैं आपका एग्जाम कौन सी शिफ्ट में है। पहली शिफ्ट सुबह 9 बजे, दूसरी दोपहर साढ़े 12 बजे और शाम की शिफ्ट की परीक्षा 4 बजे शुरू होगी।

5 .रेलवे ग्रुप डी परीक्षा 2018 के लिए फ्री ट्रैवल पास भी डाउनलोड कर सकते हैं। ये पास आरआरबी की वेबसाइट पर  एससी, एसटी उम्मीदवारों के लिए जारी किए गए हैं। 

Read These Important Posts and Increase your Knowledge for Prepration for Competitive Exams and Study materials.



Important questions for Railway Group D Exam (Online Mock Test Series)



Result देखने के लिए ऊपर जाकर View Result पर Click करें (पहले प्रश्नों का जवाब दें और submit click करें।)
  • सबसे अधिक इलेक्ट्रॉन बंधुता किस तत्व की होती है?
  • जिम कॉर्बेट पार्क से को सी नदी बहती है?
  • भारत का प्रथम राष्ट्रीय उद्धयान इनमें से कौन है?
  • भारत में सर्वाधिक वन्य जीव अभयारण्य कहां स्थित है?
  • विश्व में किस नदी को विषुवत रेखा दो बार काटती है?
  • मूल्यवर्धित कर (VAT) सबसे पहले किस राज्य में लागू किया गया?
  • भारत में बजट का प्रसारण टेलीविजन पर पहली बार किस वर्ष किया गया था?
  • स्टेट बैंक ऑफ इंडिया द्वारा देश पहला तैरता एटीएम कहां स्थापित किया गया?
  • भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और पिछड़े वर्गों के लिए विभिन्न सेवाओं में पदों पर आरक्षण का प्रावधान है?
  • राष्ट्र गान, जन - गण - मन को रविन्द्र नाथ टैगोर के  पुस्तक से लिया गया है?

Read These Important Posts and Increase your Knowledge for Prepration for Competitive Exams and Study materials.

List of Bharat Ratna Awards Winners'

Padma Vibhushan Awards Winners List: from 1954 to 2018.


International Literacy Day । History and Themes year-wise


Asian Winter Games


Follow us on Nandani's Tutorial at facebook. 

Nandani tutorial gives you latest updates and all important Informations and Study Materials for Central Govt jobs & State Govt Jobs & SSC CGL CHSL MTS, IBPS, RRB, RRC, Group-D exams, Indian Railways, DSSSB, DRDO, IB, KVS, Bank PO, TET, Bank Clerk, SSC CPO, ISRO and other Competitive Exams. follow us on Telegrams at Nandani's Tutorial.

For Video Tutorial Watch and Subscribe our Youtube Channel Nandini's Tutorial



https://nandanistutorial.blogspot.com/

No comments:

Post a Comment