समसामयिकी करेंट अफेयर्स साप्ताहिक एक पंक्ति में (GK Current Affairs one liner in hindi and General knowledge Questions in hindi):
Top 10 current affairs of 10-09-2020, के चर्चित मुद्दे (समसामयिक विषय) और दैनिक समसामयिकी
1. हाल ही में इंटरनेशनल डे टू प्रोटेक्ट एजुकेशन फ्रॉम अटैक 09 सितंबर को मनाया गया।
Common General Knowledge questions and answers (सामान्य ज्ञान वर्धक बातें)
=> International Day to Protect Education from attack शिक्षा या शिक्षण संस्थानों को किसी भी सशस्त्र हमले से बचने की संयुक्त राष्ट्र की महा सभा की मुहिम है, इसे इस साल 2020 में पहली बार मनाया जाएगा।
=>इसे नॉर्वे और अर्जेंटीना के नेतृत्व में किये अंतर-सरकारी (Inter-Governmental) Commitment जिसमे सुरक्षित स्कूलों की घोषणा (Safe School Declaration) की गई थी, के पांचवी वर्षगांठ पर मनाया जा रहा है।
=> संयुक्त राष्ट्र महा सभा की स्थापना 1945 को हुई थी और इसका मुख्यालय न्यूयॉर्क में है।
=> संयुक्त राष्ट्र के वर्तमान महासचिव श्री एंटोनियो गुटेरेस है जो पुर्तगाल के निवासी है और 1 जनवरी 2017 से पदस्थ है। इनके पहले संयुक्त राष्ट्र के महासचिव श्री बान की मून थे जो दक्षिण कोरियाई थे और उनका कार्यकाल 2006 से 2016 तक का था।
=> संयुक्त राष्ट्र के प्रथम महासचिव श्री ट्रिगवी ली थी जो नॉर्वे के निवासी थे और उनका कार्यकाल 1946 से 1953 तक का था।
=> संयुक्त राष्ट्र के महासचिव की नियुक्ति सुरक्षा परिषद की संस्तुति पर 5 वर्ष के लिये होता है।
इसे भी पढ़े
2. हाल ही में FSSAI ने स्कूल में जंक फूड के विज्ञापनों को बैन कर दिया।
Common General Knowledge questions and answers (सामान्य ज्ञान वर्धक बातें)
=> FSSAI (Food safety and standards Authority of India) की स्थापना 5 अगस्त 2011 को Food Safety and Standards Act 2006 के द्वारा की गई। यह संस्था स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के अधीन है।
=> इसकी वर्तमान में ChairPerson - Ms Rita Teaotia है और CEO - श्री अरुण सिंघल (IAS) है।
3. इस महीने से मुम्बई एयरपोर्ट (MUMBAI International Airport Limited) ने "Sita Technologies" की सहायता से QR कोड-सक्षम संपर्क रहित चेक-इन तंत्र की शुरुआत की है।
Common General Knowledge questions and answers (सामान्य ज्ञान वर्धक बातें)
=> मुम्बई एयरपोर्ट के वर्तमान CEO राजीव जैन है, इस एयरपोर्ट को छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट भी कहते है। इसे 1942 ई. में खोला गया था।
=>भारत की पहली विमानन कंपनी TATA Airlines थी जिसकी शुरुआत श्री जे. आर. डी. टाटा ने 1932 ई. में की थी.
=>भारत में विमान सेवाए नागरिक उड्डयन मंत्रालय के अधीन आता है और श्री हरदीप सिंह पूरी वर्तमान नागरिक उड्डयन मंत्री है.
=>भारत के पहले नागरिक उड्डयन मंत्री श्री John Mathai थे.
इसे भी पढ़े
Current Affairs in Hindi 08-09-2020 । चर्चित मुद्दे । समसामयिक विषय
4. हाल ही हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर ने नए शैक्षणिक सत्र 2020-21 के लिये अंडर ग्रेजुएट (UG) पाठ्यक्रमों के लिये सरकारी सहायता प्राप्त और स्व-वित्तपोषित कॉलेजो के लिये "आपका मित्र" और "ऑनलाइन प्रवेश प्लेटफॉर्म" लांच किया है।
Common General Knowledge questions and answers (सामान्य ज्ञान वर्धक बातें)
=> हरियाणा की स्थापना 1 नवम्बर 1966 को Pujab Reorganization Act 1966 के द्वारा हुई। भारत सरकार ने जस्टिस जे. सी. शाह के नेतृत्व में शाह कमीशन बनाई जिसने भाषा के आधार पर उस समय के पंजाब राज्य का बटवारा कर नए राज्य हरियाणा की स्थापना की।
=>हरियाणा में एकसदनीय विधान सभा है जिसमे 90 सीटें है। हरियाणा में राज्य सभा की 5 सीटें और लोक सभा की 10 सीटें है।
=> हरियाणा की राजधानी चंडीगढ़ है जो कि पंजाब की भी राजधानी है। हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर है और गवर्नर - सत्यदेव नारायण आर्य है।
=> हरियाणा के पहले मुख्यमंत्री श्री भागवत दयाल शर्मा थे जिनका कार्यकाल 1 नवम्बर 1966 से 23 मार्च 1967 तक का था।
5. हाल ही में सुप्रीम कोर्ट की विधिक सेवा समिति का अध्यक्ष श्री आर. एफ. नरीमन (Shri Rohinton Fali Nariman) को नियुक्त किया गया।
Common General Knowledge questions and answers (सामान्य ज्ञान वर्धक बातें)
=> श्री आर. एफ. नरीमन 7 जुलाई 2014 को सुप्रीम कोर्ट के जज नियुक्त हुए।
=> 23 जुलाई 2011 को श्री आर. एफ. नरीमन को Solicitor General of India नियुक्त किया गया था।
इसे भी पढ़े
6. हाल ही में बैंक ऑफ इंडिया ने 7 सितंबर को अपने स्थापना के 115 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में Signature Visa Debit Card लांच किया है।
Common General Knowledge questions and answers (सामान्य ज्ञान वर्धक बातें)
=> बैंक ऑफ इंडिया की स्थापना 7 सितम्बर 1906, मुख्यालय - मुम्बई और इस बैंक के वर्तमान MD और CEO अतनु कुमार दास है।
7. हाल ही में कर्नाटक में वीर सावरकर (श्री विनायक दामोदर सावरकर) के नाम पर बने फ्लाई ओवर का उद्घाटन कर्नाटक के मुख्यमंत्री श्री बी. एस. येदियुरप्पा ने की।
Common General Knowledge questions and answers (सामान्य ज्ञान वर्धक बातें)
=> कर्नाटक राज्य की स्थापना 1 नवम्बर 1956 को राज्य पुनर्गठन अधिनियम 1956 (सातवाँ संविधान संशोधन) के तहत किया गया। पहले यह मैसूर राज्य कहलाता था।
=> कर्नाटक राज्य के पहले मुख्यमंत्री श्री के. सी. रेड्डी (Kyasamballi Chengalaraya Reddy) था।
=> कर्नाटक राज्य के वर्तमान मुख्यमंत्री श्री बी. एस. येदियुरप्पा है और गवर्नर श्री वजुभाई वाला है। इस राज्य में द्विसदनीय विधानमंडल है जिसमे विधान परिषद की 75 सिटें है और विधान सभी की 225 सीटें है।
=> इस राज्य में लोक सभा की 28 सीटें और राज्य सभा की 12 सीटें है।
8. महाराष्ट्र सरकार ने राज्य के मेडिकल कोर्सेज में दाखिले के लिये क्षेत्रीय आरक्षण के 70:30 मानक को समाप्त कर दिया है। अब महाराष्ट्र में NEET परीक्षा के आधार पर दाखिले होंगे।
Common General Knowledge questions and answers (सामान्य ज्ञान वर्धक बातें)
=> महाराष्ट्र की स्थापना 1 मई 1960 को बॉम्बे पुनर्गठन अधिनियम 1960 के द्वारा की गई। महाराष्ट्र और गुजरात दोनो बॉम्बे राज्य के विभाजन के बाद बने।
=> महाराष्ट्र की राजधानी मुम्बई और नागपुर (सर्दियों के लिये)। इस राज्य के मुख्यमंत्री श्री उध्दव ठाकरे है और गवर्नर श्री भगत सिंह कोश्यारी है।
=> महाराष्ट्र राज्य में द्विसदनीय विधानमंडल है जिसमे विधान परिषद की 78 सीटें है और विधान सभा की 288 सीटें है। और लोक सभा की 48 सीटें तथा राज्य सभा की 19 सीटें है।
इसे भी जरूर पढ़े
Current Affairs in Hindi 30-09-2020 । चर्चित मुद्दे । समसामयिक विषय
9. हाल ही में दिल्ली-मेरठ के बीच क्षेत्रीय त्वरित परिवहन प्रणाली (Regional Rapid Transit System) के विकास के लिये भारत और एशियाई विकास बैंक (ADB) के बीच 500 मिलियन डॉलर का ऋण समझौता हुआ है।
Common General Knowledge questions and answers (सामान्य ज्ञान वर्धक बातें)
=> एशियाई विकास बैंक की स्थापना 19 दिसम्बर 1966 को हुई। इसका मुख्यालय मनीला, फिलिपींन्स में है और वर्तमान में इसके सदस्य देशों की संख्या 68 है।
10. भारत सरकार, हिमाचल प्रदेश और विश्व बैंक ने 7 सितम्बर को हिमाचल प्रदेश राज्य सड़क रूपांतरण परियोजना की लिये 82 मिलियन डॉलर का ऋण समझौता किया।
Common General Knowledge questions and answers (सामान्य ज्ञान वर्धक बातें)
=>हिमाचल प्रदेश 1 नवंबर 1956 को Union territory घोषित हुआ और 25 जनवरी 1971 को इसकी स्थापना है. इसकी राजधानी शिमला (दूसरी राजधानी धर्मशाला है.) है. इस राज्य के गवर्नर श्री बंडारू दत्तात्रेय है, और मुख्यमंत्री श्री जय राम ठाकुर है (BJP).
=> हिमाचल प्रदेश में एकसदनीय विधान सभा है जिसमे कुल 68 सीटें है. और राज्यसभा की 3 सीटें तथा लोक सभा की 4 सीटें है.
Current Affairs one liner in hindi pdf
हमारे फेसबुक पेज NANDANI TUTORIAL को Like करें।
और इस करंट अफेयर्स से संबंधित क्विज (GK Quiz) और डेली करेंट अफेयर्स वस्तुनिष्ठ बनाने के लिए हमारे Telegram Channel Nandani Tutorial को Join जरूर करें, (for One liner current affairs GK in hindi and gk current affairs booster test series visit our TELEGRAM CHENNAL link mentioned above.) Important Current Affairs gk for Railway NTPC exam.
No comments:
Post a Comment