समसामयिकी करेंट अफेयर्स साप्ताहिक एक पंक्ति में (GK Current Affairs one liner in hindi and General knowledge Questions in hindi):
Top 10 current affairs of 06-09-2020, के चर्चित मुद्दे (समसामयिक विषय) और दैनिक समसामयिकी
1. कोल इंडिया [Coal India Limited की स्थापना 1 नवंबर 1975] 2023-24 तक कितने परियोजनाओं पर 1.22 लाख करोड़ रुपये का निवेश करेगा-500
Common General Knowledge questions and answers (सामान्य ज्ञान वर्धक बातें)
=> वर्तमान में श्री प्रह्लाद जोशी भारत के कोयला खान मंत्री है।
=> वर्तमान में कोल इंडिया के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक श्री प्रमोद अग्रवाल है।
=>कोल इंडिया एक सार्वजनिक क्षेत्र की महारत्न कंपनी है।
=>कोल इंडिया का राष्ट्रीयकरण भारत सरकार के तीन अधिनियम
a.कोककर कोयला खान (आपात प्रावधान) अधिनियम 1971,
b. कोककर कोयला खान (राष्ट्रीकरण) अधिनियम 1972,
c. कोयला खान (राष्ट्रीयकरण) अधिनियम 1973 इन तीनों अधिनियम के द्वारा सभी कोयला खानों को राष्ट्रीयकृत किया गया।
Read This Also
Current Affairs in Hindi 27 - 08 - 2020
And
Current Affairs in Hindi 08-09-2020 । चर्चित मुद्दे । समसामयिक विषय
2. केंद्रीय मंत्रिमंडल ने भूविज्ञान और खनिज संसाधनों के क्षेत्र में भारत और किस देश के सहयोग को मंजूरी दी है- फिनलैंड
Common General Knowledge questions and answers (सामान्य ज्ञान वर्धक बातें)
=>वर्तमान में डॉ हर्षवर्धन भारत के केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी और पृथ्वी विज्ञान मंत्री है।
=>फ़िनलैंड की राजधानी Helsinki है, और इसके राष्ट्रपति Sauli Niinisto है और Sanna Marin प्रधानमंत्री है।
=>Democracy Index में फ़िनलैंड का स्थान 5वां है। इस Index में नॉर्वे पहले स्थान पर और भारत 51वें स्थान पर है।
=> Global Innovation Index 2020 में फ़िनलैंड 7वें स्थान पर है। इस Index में स्विट्जरलैंड पहले स्थान पर, दूसरे स्थान पर स्वीडन और तीसरे स्थान पर USA और अपना भारत 4 Position ऊपर 48वें स्थान पर है, पिछले साल भारत 52 वें स्थान था और इस बार भारत पहली बार Top 50 में पहुचा।
=>Finland ने 1 जनवरी 1995 को यूरोपियन यूनियन की सदस्यता ली और Finland की Currency यूरो (Euro) है।
3. रक्षा मंत्रालय ने मेक इन इंडिया [Make in India कार्यक्रम की शुरुआत 25 सितंबर 2014 की प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने की थी] को बढ़ावा देने के लिए कितने करोड़ रुपये के अनुबंध पर हस्ताक्षर किए है - 2,580 करोड़ रुपये (पिनाका रॉकेट लांचर खरीदने के लिये)
4. भारत के विज्ञान एवं औद्योगिक अनुसंधान परिषद (CSIR) और केंद्रीय यांत्रिक अभियांत्रिक अनुसंधान संस्थान (CMERI) ने मिलकर विश्व का सबसे बड़ा सोलर ट्री विकसित किया है।
Common General Knowledge questions and answers (सामान्य ज्ञान वर्धक बातें)
=> विज्ञान एवं औद्योगिक अनुसंधान परिषद (CSIR) की स्थापना सितंबर 1942 को हुई। वर्तमान में इसके Director General – Dr. Shekhar C. Mande. ये विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय के अधीन है, जिसके मंत्री Dr. Harsh Vardhan है।
=>CSIR के President प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी है और Vice-President डॉ हर्ष वर्धन है।
=> केंद्रीय यांत्रिक अभियांत्रिक अनुसंधान संस्थान (CMERI), दुर्गापुर के Director – Prof. (Dr.) Harish Hirani है और Chairman भारत के प्रधानमंत्री है। इसकी स्थापना february 1958 को हुई थी।
5. हाल ही में बांग्लादेश की शीर्ष न्यायालय ने हिन्दू विधवा महिलाओं को कृषि और गैर-कृषि जमीन दोनों पर अधिकार देने की घोषणा की।
Common General Knowledge questions and answers (सामान्य ज्ञान वर्धक बातें)
=>बांग्लादेश की राजधानी ढाका है, वहां के राष्ट्रपति - अब्दुल हामिद है, और प्रधानमंत्री - शेख हसीना है, इसे पाकिस्तान से आज़ादी 16 दिसम्बर 1971 मिली|
=>बांग्लादेश का राष्ट्रगान "आमार सोनार बांग्ला" को श्री रवीन्द्रनाथ टैगोर (जन्म 7 मई 1861) ने लिखा है जो भारत के पहले नागरिक थे जिन्हे 1913 में नोबेल पुरुस्कार (साहित्य में, उनकी काव्यरचना गीतांजलि के लिए) मिला था.
=>श्री रवीन्द्रनाथ टैगोर एकमात्र कवि है जिनकी दो रचनाएँ दो देशों की राष्ट्रगान है (भारत का राष्ट्रगान "जन गण मन" भी रवीन्द्रनाथ टैगोर जी की ही रचना है.)
6. सुमित नागल ने यूएस ओपन में मेंस सिंगल्स का पहला मैच ब्रैडली क्लान से जीतकर इतिहास रच दिया। वें विश्व रैंकिंग में 124 वें स्थान पर है. वे हरियाणा के झज्जर जिले के रहने वाले है.
Common General Knowledge questions and answers (सामान्य ज्ञान वर्धक बातें)
=>यूएस ओपन की शुरुआत 1881 ई. को हुई. ये New York में खेला है. पहले यूएस ओपन में केवल पुरुष ही खेले थे जिसके विजेता Richard Sears थे.
=>US Open के वर्तमान (2019) पुरुष एकल वर्ग के विजेता राफेल नडाल (स्पेन) है. और महिला एकल वर्ग की वर्तमान विजेता बियांका ऐंड्रिस्कु
=> 1887 ई. में पहली बार US OPEN में महिलाए भी खेली जिसमे 17 वर्षीय Ellen Hansell विजेता बनी.
7. केंद्र सरकार ने भारतीय विमानन कंपनियों को 60 प्रतिशत घरेलू उड़ानों के लिए मंजूरी दी है.
Common General Knowledge questions and answers (सामान्य ज्ञान वर्धक बातें)
=>भारत की पहली विमानन कंपनी TATA Airlines थी जिसकी शुरुआत श्री जे. आर. डी. टाटा ने 1932 ई. में की थी.
=>भारत में विमान सेवाए नागरिक उड्डयन मंत्रालय के अधीन आता है और श्री हरदीप सिंह पूरी वर्तमान नागरिक उड्डयन मंत्री है.
=>भारत के पहले नागरिक उड्डयन मंत्री श्री John Mathai थे.
Must Read This article
8. हिमाचल प्रदेश सरकार ने वार्षिक परीक्षाओं के लिए 30 प्रतिशत सिलेबस को कम करने का फैसला किया है.
Common General Knowledge questions and answers (सामान्य ज्ञान वर्धक बातें)
=>हिमाचल प्रदेश 1 नवंबर 1956 को Union territory घोषित हुआ और 25 जनवरी 1971 को इसकी स्थापना है. इसकी राजधानी शिमला (दूसरी राजधानी धर्मशाला है.) है. इस राज्य के गवर्नर श्री बंडारू दत्तात्रेय है, और मुख्यमंत्री श्री जय राम ठाकुर है (BJP).
=> हिमाचल प्रदेश में एकसदनीय विधान सभा है जिसमे कुल 68 सीटें है. और राज्यसभा की 3 सीटें तथा लोक सभा की 4 सीटें है.
9. गुजरात में 1500 करोड़ रूपए की लागत से विश्व का सबसे बड़ा टॉय म्युज़ियम बनाया जायेगा।
Common General Knowledge questions and answers (सामान्य ज्ञान वर्धक बातें)
=>गुजरात की स्थापना 1 मई 1960 को हुई, इसकी राजधानी गांधीनगर है. इस राज्य के गवर्नर श्री आचार्य देव व्रत है. और मुख्यमंत्री श्री विजय रुपानी (बीजेपी) है.
=>गुजरात में एकसदनीय विधान सभा है जिसमे कुल 182 सीटें है, इस राज्य में राज्य सभा की 11 सीटें और लोकसभा की 26 सीटें है.
=>गुजरात का राजकीय पशु - एशियाई शेर, राजकीय पक्षी - ग्रेटर फ्लेमिंगो, राजकीय फूल - गेंदा (Marigold) है.
=> गिर वन्यजीव अभ्यारण्य (Gir national Park and Wildlife Sanctuary) एशियाई सिंहो का एकमात्र निवास स्थान है जो गुजरात में स्थित है.
10. केंद्र सरकार ने कश्मीरी, डोगरी, हिंदी, अंग्रेजी और उर्दू भाषा को जम्मू-कश्मीर की आधिकारिक भाषा के रूप में मंजूरी दी है
Common General Knowledge questions and answers (सामान्य ज्ञान वर्धक बातें)
=>भारतीय संविधान के भाग 17 के अनुच्छेद 344(1) और 351 के तहत संविधान के आठवीं अनुसूची में 22 भारतीय भाषाओ को जोड़ा गया.
=> शुरुआत में इसमें 14 भाषाएँ थी उसके बाद संविधान में 21वां संशोधन (1967) कर सिंधी भाषा जोड़ी गई, फिर 1992 के 71 वें संविधान सशोधन में कोंकणी, मणिपुरी (Meitei) और नेपाली भाषा को जोड़ा गया और अंत में 2004 में 92 वें संविधान संशोधन कर बोडो, डोगरी, मैथिलि और संथाली भाषा जोड़ी गई.
Current Affairs one liner in hindi pdf
हमारे फेसबुक पेज NANDANI TUTORIAL को Like करें।
और इस करंट अफेयर्स से संबंधित क्विज (GK Quiz) और डेली करेंट अफेयर्स वस्तुनिष्ठ बनाने के लिए हमारे Telegram Channel Nandani Tutorial को Join जरूर करें, (for One liner current affairs GK in hindi and gk current affairs booster test series visit our TELEGRAM CHENNAL link mentioned above.) Important Current Affairs gk for Railway NTPC exam.
For Video Tutorial Watch and Subscribe our Youtube Channel Nandani Tutorial
No comments:
Post a Comment