Daily Current Affairs one liner in Hindi 04-09-2020 with pdf । चर्चित मुद्दे । समसामयिक विषय

समसामयिकी करेंट अफेयर्स साप्ताहिक एक पंक्ति में (GK Current Affairs one liner in hindi and General knowledge Questions in hindi):

Top 10 current affairs of 04-09-2020, के चर्चित मुद्दे (समसामयिक विषय) और दैनिक समसामयिकी

1   वित्त मंत्रालय के अनुसारअगस्त 2020 में GST (जोकि भारत सरकार का एक अप्रत्यक्ष कर व्यवस्था है और जिसको 1 जुलाई 2017 को लागू किया गया)  का 86,449 करोड़ रुपये संग्रह किया गया है।

Common General Knowledge questions and answers (सामान्य ज्ञान वर्धक बातें)

=> GST को संविधान के 122वें संशोधन के बाद लागू किया गया। विश्व में फ्रांस पहला देश था जिसने अपने देश मे 1954 में GST लागू किया था।

 


2   ऑस्ट्रेलिया [राजधानी Canberra है और वर्तमान प्रधानमंत्री Scott Morrison है।ने भारत के साथ व्यापारिक रिश्ते को मजबूत बनाने हेतु पूर्व क्रिकेटर मैथ्यू हेडन [मैथ्यू हेडन का जन्म 29 अक्टूबर 1971 को हुआ थाऔर भारतीय मूल की किस राजनीतिज्ञ को अपना व्यापार दूत नियुक्त किया है- लीसा सिंह [लीसा सिंह भारतीय मूल की ऑस्ट्रेलियाई राजनीतिज्ञ है जिनका जन्म 20 फरबरी 1972 को तस्मानिया में हुआ। ये Labor Party की सदस्य है।]

Common General Knowledge questions and answers (सामान्य ज्ञान वर्धक बातें)

=> मैथ्यू हेडन के नाम टेस्ट क्रिकेट में 380 रनों का Record है जो किसी भी ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज का अधिकतम स्कोर है।

=> ऑस्ट्रेलिया के सबसे बड़ा शहर सिडनी है। ऑस्ट्रेलिया की खोज एबेल तस्मान और कप्तान जेम्स कूक ने की।

 Read This Also

Current Affairs in Hindi 27 - 08 - 2020

AND 

Current Affairs in Hindi 06-09-2020 । चर्चित मुद्दे । समसामयिक विषय


3   सुप्रीम कोर्ट [सुप्रीम कोर्ट की स्थापना 1950 में भारतीय संविधान के भाग 5 अध्याय 4 के तहत किया गया]  ने टेलीकॉम कंपनियों को अपना AGR  (Adjusted Gross Revenueबकाया चुकाने के लिए कितने वर्ष का समय दिया है- दस वर्ष

Common General Knowledge questions and answers (सामान्य ज्ञान वर्धक बातें)

=>वर्तमान में सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति श्री शरद अरविंद बोबड़े है।

=>सुप्रीम कोर्ट के पहले मुख्य न्यायाधीश श्री हरिलाल जेकानिया थे जिनका कार्यकाल  26 जनवरी 1950 से 6 जनवरी 1951 तक था।

=>केरल में 30 अप्रेल 1930 को जन्मी न्यायमूर्ति मीरा साहिब फातिमा बीबी सुप्रीम कोर्ट की पहली महिला न्यायाधीश थी जो 1989 में इस पद पर नियुक्त हुई।

 

4   नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो की पहली महिला महानिदेशक कौन बनी - उषा पाढ़े 

 

5   हाल ही में जापान [वर्तमान में श्री नारोहितो जापान के 126वें सम्राट है जो पूर्व सम्राट अकिहितो के पुत्र है] ने घोषणा की कि वह भारत को COVID-19 संकट की प्रतिक्रिया के रूप में 3,500 करोड़ रुपये की ऋण सहायता प्रदान करेगी|

Common General Knowledge questions and answers (सामान्य ज्ञान वर्धक बातें)

 => जापान की राजधानी टोक्यो है. यह एक द्वीपीय देश जिसके पांच मुख्य द्वीप है (उत्तर से दक्षिण के क्रम में) 1.Hokkaido, 2.Honshu, 3.Shikoku, 4.Kyushu और 5.Okinawa और टोक्यो Honshu द्वीप पर स्थित है.

=>जापान के हिरोशिमा पर 6 अगस्त 1945 को और नागासाकी पर 9 अगस्त 1945 को USA परमाणु बम गिराया था

 Must Read This article


6   रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह [जन्म 10 जुलाई 1951 को उत्तर प्रदेश के चंदौली जिला में हुआ था]  शंघाई कॉरपोरेशन ऑर्गनाइजेशन (SCO) [SCO की स्थापना 15 जून 2001 हुई इसका मुख्यालय चीन की राजधानी बीजिंग में है] के सदस्य देशों की बैठक में हिस्सा लेने के लिए किस देश के लिए रवाना हो गए हैं- रूस

Common General Knowledge questions and answers (सामान्य ज्ञान वर्धक बातें)

=>क्षेत्रफल के हिसाब से रूस दुनिया का सबसे बड़ा देश है जिसका क्षेत्रफल 17,125,200 वर्ग किलोमीटर है और इसकी राजधानी मास्को है.

 

7   हाल ही में नए चुनाव आयुक्त [निर्वाचन आयोग या चुनाव आयोग की स्थापना 25  जनवरी 1950 को हुई थी]  के रूप में किसने अपना कार्यभार संभाल लिया है- राजीव कुमार [ये पूर्व चुनाव आयुक्त अशोक लवासा की जगह लेंगे]

Common General Knowledge questions and answers (सामान्य ज्ञान वर्धक बातें)

 =>संविधान का भाग 15 में चुनावों की संचालन के लिए निर्वाचन आयोग की स्थापना की बात कही गई है.

=>निर्वाचन आयोग और सदस्यों की शक्तियों, कार्य, कार्यकाल, पात्रता आदि का वर्णन संविधान के अनुच्छेद 324 से 329 तक में है.

=>वर्तमान में भारत के मुख्य निर्वाचन आयुक्त श्री सुनील अरोड़ा है. जिन्होंने 02 दिसंबर 2018 को पदभार संभाला था.

=>भारत के पहले मुख्य निर्वाचन आयुक्त श्री सुकुमार सेन थे (21 मार्च 1950 से 19 दिसंबर 1958).

 

8   केंद्र सरकार ने समूह गकी नौकरियों में 20 नए खेलों को शामिल कर उनको स्पोर्ट्स कोटा के तहत नौकरी देने की घोषणा की है जिसके साथ अब इस सूचि में कुल 63 खेल हो गए. 

 इसे भी पढ़े

Current Affairs in Hindi 08-09-2020 । चर्चित मुद्दे । समसामयिक विषय

9.    सुप्रीम कोर्ट ने किस मंदिर की शिवलिंग में पंचामृत चढ़ाने पर रोक लगाई है- श्री महाकालेश्वर मंदिर

Common General Knowledge questions and answers (सामान्य ज्ञान वर्धक बातें)

 =>श्री महाकालेश्वर मंदिर भारत के बारह ज्योतिर्लिंगों में से एक है जो मध्यप्रदेश के उज्जैन में स्थित है.

=> महाकवि कालिदास ने मेघदूत में इस मंदिर की प्रशंसा की है.


10.    मध्यप्रदेश में "गन्दगी भारत छोडो" अभियान की शुरुआत की गई|

Common General Knowledge questions and answers (सामान्य ज्ञान वर्धक बातें)

=>मध्यप्रदेश की राजधानी - भोपाल 

=>MP  के मुख्यमंत्री - शिवराज सिंह चौहान

=>MP के Governer - आनन्दी बेन पटेल 

=>27 मई 2020 से मध्यप्रदेश में कुशल श्रमिकों के लिए "रोजगार सेतु योजना" शुरू किया गया था.

=>22 मई 2020 को मध्यप्रदेश में श्रम सिद्धि अभियान की शुरुआत की गई.

=>1 मार्च 2020 मध्यप्रदेश प्रवासी श्रम आयोग का गठन किया गया था जिसका कार्यकाल २ वर्ष का होगा।

Current Affairs one liner in hindi pdf

हमारे फेसबुक पेज NANDANI TUTORIAL को Like करें।

और इस करंट अफेयर्स से संबंधित क्विज (GK Quiz) और डेली करेंट अफेयर्स वस्तुनिष्ठ बनाने के लिए हमारे Telegram Channel Nandani Tutorial को Join जरूर करें, (for One liner current affairs GK in hindi and gk current affairs booster test series visit our TELEGRAM CHENNAL link mentioned above.) Important Current Affairs gk for Railway NTPC exam.

Nandani tutorial gives you Latest GK Current Affairs one liner in hindi with pdf and guidance and Study content and GK question in hindi for exam preparation for Central Govt jobs & State Govt Jobs & SSC CGL, SSC CHSL, SSC MTS, IBPS, Indian Railways, RRB, RRC, DSSSB, DRDO, IB, KVS, Bank PO, Bank Clerk, SSC CPO, ISRO and other Competitive Exams. Visit us at Nandani Tutorial for General knowledge Questions and answers and Current GK.


For Video Tutorial Watch and Subscribe our Youtube Channel Nandani Tutorial



No comments:

Post a Comment