समसामयिकी करेंट अफेयर्स साप्ताहिक एक पंक्ति में (GK Current Affairs one liner in hindi and General knowledge Questions in hindi):
• भारत के किस राज्य में नमथ बसई नाम का कार्यक्रम (Namath Basai Programme) जनजातीय बच्चों को उनकी मातृभाषा में पढ़ाने के लिये शुरू किया गया है। - केरल (नमथ बसई कार्यक्रम को समग्र शिक्षा केरल के द्वारा चलाया जा रहा है।)
•
• राजस्थान की राज्य सरकार ने इंदिरा रसोई योजना की शुरुआत की जिसमे 8 रुपए में भोजन उपलब्ध कराया जाएगा। ( इससे पहले उत्तर प्रदेश में "अन्नपूर्णा योजना", दिल्ली में "आम आदमी कैन्टीन", मध्यप्रदेश में "दीनदयाल किचन", कर्नाटक में "इंदिरा कैन्टीन योजना" और महाराष्ट्र में "शिव भोजन योजना" योजनाएं चल रही हैं।)
Current Affairs One liner August 2020 in Hindi
• हर वर्ष 21 अगस्त को विश्व
वरिष्ठ नागरिक दिवस (World Senior Citizen's Day) मनाया जाता है। (14 दिसम्बर 1990 को संयुक्त राष्ट्र महासभा ने हर साल 21 अगस्त को
• तुर्की ने काला सागर (Black Sea) जो की एक महाद्वीपीय सागर है, क्षेत्र में सबसे बड़े प्राकृतिक गैस भंडार की खोज की घोषणा की है। जिसमे 2023 तक उत्पादन शुरू होने की संभावना है।
• पाकिस्तान की सरकार ने ब्रिटेन की सरकार से अपने पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ (25 दिसम्बर 1949 को लाहौर में जन्मे थे) जिसे भगोड़ा घोषित किया गया है, कि प्रत्यर्पण
की मांग रखी है।
• तेल कंपनी सऊदी अरामको जो को सऊदी अरब की सरकारी कंपनी है ने चीन से 2019 का 75000 करोड़ रुपये का एक
करार समाप्त करने का निर्णय लिया है।
• खेल मंत्रालय ने इस साल के राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार 2020 पांच खिलाड़ी जिसमे 1. मिस रानी (हॉकी से), 2. मिस विनेश (Wrestling से), 3. मिस मनिका बत्रा (Table Tennis), 4. श्री T. मरियप्पन (Para Athletic से) और रोहित शर्मा (Cricket) को देने की घोषणा की है।
• 37 वर्षीय ऑस्ट्रेलिया के Cricket खिलाड़ी कैमरोन व्हाइट ने हाल ही में ही
में अंतरराष्ट्रीय एवं घरेलू क्रिकेट
से सन्यास की घोषणा की। वो ऑस्ट्रेलियाई टीम कप्तान भी बने थे।
• अब उत्तर प्रदेश सरकार, इजराइल की सहायता से बुंदेलखंड (खजुराहो बूूंदेलखंड में अवस्थित है) की जल संकट को हल करने की योजना पर काम कर रही है।
• गुवाहाटी जो असम राज्य की राजधानी में भारत के सबसे लंबी रोपवे (1.8 km) ब्रह्मपुत्र नदी पर बनकर तैयार हो गयी और इसका उद्घाटन हिमंत बिस्व सरमा (राज्य के स्वास्थ्य और वित्त मंत्री) ने की।
• सिक्किम
के नामची (जो की अपने सोलोफोक पहाड़ी पर बने चारधाम मंदिर के लिए प्रसिद्ध है) में बाइचुंग भूटिया जो भारतीय फुटबॉल टीम के पूर्व कप्तान थे के नाम पर एक स्टेडियम का नाम
रखा जाएगा।
Current Affairs in Hindi 06-09-2020 । चर्चित मुद्दे । समसामयिक विषय
• भारतीय वायुसेना किस विंग कमांडर ने एयर एडवेंचर श्रेणी में ‘तेनजिंग नोर्गे राष्ट्रीय साहसिक पुरस्कार 2019’ (यह पुरस्कार माउन्ट एवरेस्ट पर पहली बार 29 मई 1953 को सफलतापूर्वक चढ़ाई करने वाले पर्वतरोही तेनजिंग नोर्गे के नाम पर दिया जाता है. वो एडमंड हिलेरी के साथ चढ़ाई की थी.) जीता है- गजानंद यादव
• भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO की स्थापना 15 अगस्त 1969 को हुई थी) ने 20 अगस्त को कहा कि भारत के दूसरे चंद्र अभियान चंद्रयान -2 (चंद्रयान -2 प्रक्षेपण 22 जुलाई 2019 को श्रीहरिकोटा से किया गया था) ने चंद्रमा की कक्षा में एक वर्ष पूरा कर लिया है.
• केंद्र सरकार ने हाल ही में रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO की स्थापना 1958 की गई थी) के अध्यक्ष 57 वर्षीय श्री G. सतीश रेड्डी जी जिनका जन्म 1 जुलाई 1963 को हुआ था, के कार्यकाल को दो साल के लिए बढ़ा दिया है.
• दिल्ली
अल्पसंख्यक आयोग (जिसकी स्थापना 1999 की गई थी) का चेयरमैन जिसे नियुक्त किया गया है- जाकिर खान
• केंद्र सरकार द्वारा अश्वनी भाटिया को भारत की सबसे बड़ी और सबसे पुरानी बैंक SBI (1 जुलाई 1955 को भारत सरकार ने इंपीरियल बैंक ऑफ़ इंडिया का राष्ट्रीयकरण करके इसका नाम बदलकर SBI कर दिया) का नया प्रबंध निदेशक नियुक्त किया गया है.
हमारे फेसबुक पेज NANDANI TUTORIAL को Like करें।
और इस करंट अफेयर्स से संबंधित क्विज (GK Quiz) और डेली करेंट अफेयर्स वस्तुनिष्ठ बनाने के लिए हमारे Telegram Channel Nandani Tutorial को Join जरूर करें, (for One liner current affairs GK in hindi and gk current affairs booster test series visit our TELEGRAM CHENNAL link mentioned above.) Important Current Affairs gk for Railway NTPC exam.
For Video Tutorial Watch and Subscribe our Youtube Channel Nandani Tutorial
No comments:
Post a Comment