समसामयिकी घटना चक्र, करेंट अफेयर्स इन हिंदी, (GK Current Affairs one liner in hindi and General knowledge Questions in hindi):
आज के इस अंक में हम आप से 04-10-2020 के चर्चित मुद्दे (समसामयिक विषय) और दैनिक समसामयिकी पर चर्चा करेंगे और उन सभी daily Top 10 Current Affairs of 04-October-2020 से संबंधित कुछ सामान्य ज्ञान की जानकारी भी साझा करेंगे, जो आपको आने सभी Exam के लिए उपयोगी साबित होगा।
1). RAISE 2020 वैश्विक वर्चुअल सम्मेलन का आयोजन इलेक्ट्रॉनिकी और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय और नीति आयोग के द्वारा 5 से 9 October 2020 को आयोजित किया जाना है। इस सम्मेलन का उद्घाटन प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी करेंगे, जिसमे कृत्रिम बुद्धिमता पर (Responsible AI for Social Empowerment 2020) विश्व के बहुत सारे विशेषज्ञ, "समग्र और जवाबदेह AI विकसित करने पर अपने विचार साझा करेंगे।
Common General Knowledge questions and answers (इससे संबंधित सामान्य ज्ञान)
>> RAISE 2020 का अर्थ है - सामाजिक सशक्तिकरण 2020 हेतु जवाबदेह AI
>> इलेक्ट्रॉनिकी और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के वर्तमान मंत्री श्री रविशंकर प्रसाद है।
>> नीति आयोग का गठन 1 जनवरी 2015 को केंद्रीय मंत्रिमंडल के एक संकल्प के माध्यम से किया गया था। नीति आयोग के अध्यक्ष प्रधानमंत्री होते है, और इसमें सभी राज्यों के मुख्यमंत्री और संघ राज्यों (UT) के उपराज्यपाल शामिल होते है।
>> नीति आयोग, योजना आयोग (जिसकी स्थापना 1950 में कई गई थी) के स्थान पर बनाया गया है।
>> नीति आयोग के उपाध्यक्ष डॉ राजीव कुमार (अर्थशास्त्री) है, जिन्होंने 01 september 2017 को अपना पदभार ग्रहण किया था।
>> नीति आयोग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) श्री अमिताभ कांत, IAS (केरल संवर्ग: 1980 बैच) है। नीति आयोग का सीईओ भारत सरकार का सचिव होता है जिसे प्रधानमंत्री द्वारा एक निश्चित अवधि के लिये नियुक्त किया जाता है।
इसे भी जरूर पढ़ें
2). इस वर्ष के 7-8 November 2020 को होने वाले Athens Marathon दौड़ को COVID-19 महामारी की वजह से स्थगित कर दिया गया है। इस बात की जानकारी ग्रीस देश के एथेलेटिक फेडरेशन SEGAS ने दी।
Common General Knowledge questions and answers (इससे संबंधित सामान्य ज्ञान)
>> यह पूरी दौड़ 42 Km की होती है।
>> एथेंस मैराथन पहली बार वर्ष 1972 को आयोजित किया गया था।
>> ग्रीस या यूनान एक लोकतांत्रिक देश है, जिनकी राजधानी एथेंस (Athens) है। यह यूरोपीय यूनियन (European Union) और यूरोज़ोन 2001 से सदस्य देश है। इसके साथ ही साथ यह NATO, OECD, WTO, OSCE और OIF का भी सदस्य है।
>> Olympics (ओलंपिक) खेलों की शुरुआत ग्रीस के Olympia में 800 ईसा पूर्व से 400 ईस्वी तक चला था।
>> सिकंदर महान (Alexander the Great) ग्रीस का ही शासक था।
>> यह एक बाल्कन देश है इसकी मुद्रा यूरो है। इसके राष्ट्रपति का नाम कटरीना स्केलेरोपॉलौ (Katerina Sakellaropoulou) है, और प्रधानमंत्री का नाम Kyriakos Mistsotakis है। ग्रीस को 25 मार्च 1821 में ओटोमन साम्राज्य (Ottoman empire) से स्वतंत्रता मिली।
3). गांधी जी की जयंती के मौके पर कर्नाटक में NABARD (National Bank for Agriculture and Rural Development) के क्षेत्रीय कार्यालय ने स्वच्छ भारत मिशन के तहत जल, स्वच्छता और स्वास्थ्य के बारे में जागरूकता को बढ़ावा देने के लिये स्वच्छता साक्षरता अभियान की शुरुआत बंगलुरु में की।
Common General Knowledge questions and answers (इससे संबंधित सामान्य ज्ञान)
>> नाबार्ड (राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक) की स्थापना 12 जुलाई 1982 को भारतीय रिज़र्व बैंक के कृषि-ऋण संबंधी कार्य और तत्कालीन कृषि पुनर्वित्त और विकास निगम (एआरडीसी) के पुनर्वित्त संबंधी कार्य स्थानांतरित करके की गई थी. नाबार्ड को राष्ट्र की सेवा में तत्कालीन प्रधानमंत्री स्व. इंदिरा गांधी द्वारा 5 नवंबर 1982 को समर्पित किया गया था.
>> संसद ने वर्ष 1981 ई. के अधिनियम 61 द्वारा नाबार्ड की स्थापना को मंजूरी दी थी।
>> नाबार्ड के मुख्य महाप्रबंधक नीरज कुमार वर्मा है।
इसे भी जरूर पढ़ें
Current Affairs in Hindi 02-10-2020 । चर्चित मुद्दे । समसामयिक विषय
4). सामाजिक कार्यकर्ता सुश्री पुष्पा भावे का 02 October 2020 की रात 81 वर्ष की आयु में मुम्बई में निधन हो गया।
Common General Knowledge questions and answers (इससे संबंधित सामान्य ज्ञान)
>> सुश्री पुष्पा भावे ने संयुक्त महाराष्ट्र आंदोलन और गोवा मुक्ति आंदोलन में भाग लिया था।
5). तमिलनाडु के नीलगिरि जिले में अनलॉक प्रक्रिया के तहत विभिन्न पर्यटन स्थलों को खोला जा रहा है। जिसमे उदगमण्डलम, कुन्नूर और कोटागिरी जैसे लोकप्रिय पर्यटन स्थलों के साथ साथ वनस्पति उद्यान, प्राणी उद्यान आदि पर्यटन स्थलों को आंशिक रूप से खोल दिया गया।
Common General Knowledge questions and answers (इससे संबंधित सामान्य ज्ञान)
>> नीलगिरि माउंटेन टॉय ट्रेन (Nilgiri Mountain toy train), वनस्पति उद्यान (Botanical Garden) और मुदुमलाई नेशनल पार्क उदगमण्डलम (Ooty) का सबसे प्रसिद्ध स्थान है।
>> डोडाबेटा (Doddabetta) नीलगिरी जिले का सबसे ऊंची चोटी है, जिसकी ऊचाई 2637m है।
>> तमिलनाडु को 1947 से 1950 तक मद्रास प्रोविंस (Madras Province) कहा जाता था. 1950 मद्रास प्रोविंस से मद्रास राज्य का निर्माण किया गया और अंत में 1969 में इसका नाम तमिलनाडु रखा गया.
>> 1956 में भारत सरकार द्वारा राज्य पुनर्गठन अधिनियम 1956 (States Reorganisation Act 1956) पारित किया गया जिसके द्वारा तमिलनाडु की सीमाओं में परिवर्तन किया गया. इस अधिनियम के द्वारा भारत में नए प्रदेशों का निर्माण हुआ और कुछ राज्यों की सीमाएँ भाषा के आधार पर परिवर्तित की गयी.
>> वर्तमान में तमिलनाडु के गवर्नर श्री बनवारीलाल पुरोहित है. और मुख्यमंत्री श्री इदाप्पदी के. पलानिस्वामी है और उप मुख्यमंत्री श्री O. पन्नीरसेल्वम है.
>> तमिलनाडु में एकसदनीय विधानमंडल है जिसमे विधान सभा की 235 सीटें है. यहां लोक सभा की 39 सीटें और राज्य सभा की 18 सीटें है.
>> तमिलनाडु में मुंडनथुरिया-कालाकड नाम का बाघ अभ्यारण्य भी जिसकी स्थापना वर्ष 1988 ई. में की गई थी।
6). अहमदाबाद के साबरमती केंद्रीय कारागार ने महात्मा गांधी की 151वी जयंती पर रेडियो
Common General Knowledge questions and answers (इससे संबंधित सामान्य ज्ञान)
>> गुजरात की राजधानी गांधीनगर है. इस राज्य के गवर्नर श्री आचार्य देव व्रत है. और मुख्यमंत्री श्री विजय रुपानी (बीजेपी) है.
>> गुजरात में एकसदनीय विधान सभा है जिसमे कुल 182 सीटें है, इस राज्य में राज्य सभा की 11 सीटें और लोकसभा की 26 सीटें है.
>> गुजरात की स्थापना 1 मई 1960 को बॉम्बे पुनर्गठन अधिनियम 1960 के द्वारा की गई। गुजरात और महाराष्ट्र दोनो बॉम्बे राज्य के विभाजन के बाद बने।
इसे भी जरूर पढ़ें
Current Affairs in Hindi 07-10-2020 । चर्चित मुद्दे । समसामयिक विषय
7). महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये नवनिर्मित मीरा-भायंडर और वसई-विरार पुलिस कमिश्नरेट का उद्घाटन किया।
Common General Knowledge questions and answers (इससे संबंधित सामान्य ज्ञान)
>> राज्य के गृहमंत्री अनिल देशमुख है।
>> महाराष्ट्र में 15 सितंबर 2020 से मेरा परिवार - मेरी जिम्मेदारी अभियान शुरू किया।
>> महाराष्ट्र की राजधानी मुम्बई है। इस राज्य के मुख्यमंत्री श्री उध्दव ठाकरे है और गवर्नर श्री भगत सिंह कोश्यारी है।
>> महाराष्ट्र राज्य में द्विसदनीय विधानमंडल है जिसमे विधान परिषद की 78 सीटें है और विधान सभा की 288 सीटें है। और लोक सभा की 48 सीटें तथा राज्य सभा की 19 सीटें है।
8). उत्तर प्रदेश में स्थानीय हस्त उत्पादों की प्रदर्शनी एक्सपोर्ट बाजार का उद्घाटन 02 अक्टूबर 2020 को किया गया।
Common General Knowledge questions and answers (इससे संबंधित सामान्य ज्ञान)
>> सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने इसका उद्घाटन किया।
>> भारत के वर्तमान केंद्रीय सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योग मंत्रालय के मंत्री श्री नितिन जयराम गडकरी है और राज्यमंत्री - श्री प्रताप चंद्र सारंगी है।
>> दुधवा राष्ट्रीय उद्यान और चंद्रप्रभा अभयारण्य उत्तर प्रदेश के प्रमुख वन्यजीव अभ्यारण्य और राष्ट्रीय उद्यान है।
हमारे फेसबुक पेज NANDANI TUTORIAL को Like करें।
और इस करंट अफेयर्स से संबंधित क्विज (GK Quiz) और डेली करेंट अफेयर्स वस्तुनिष्ठ बनाने के लिए हमारे Telegram Channel Current affairs with Nandani को Join जरूर करें, (for One liner current affairs GK in hindi and GK current affairs booster test series visit our TELEGRAM CHENNAL link mentioned above.) Important Current Affairs gk for Railway NTPC exam.
इस करंट अफेयर्स से संबंधित वीडियो देखने के लिये हमारे Youtube Channel Nandani Tutorial को Subscribe करें।
इस करंट अफेयर्स से संबंधित वीडियो देखने के लिये हमारे Youtube Channel Nandani Tutorial को Subscribe करें।
No comments:
Post a Comment