Make Money Online by Freelancing | Online Money Making Tips | HINDI


How to Earn Money Online by Freelancing

जैसा की आप देख सकते है हमारा आज का विषय है की Freelancing से पैसा कैसे कमाया जाये| इस विषय पर बात करने से पहले हमें यह जानना जरुरी है की Freelancing आखिर है क्या?

What is Freelancing

Freelance का हिंदी में शाब्दिक अर्थ है," स्वतंत्र रूप से काम करने वाला|"

Read This Also :

Know How to Increase your Youtube Videos Views

इस तरह से एक Freelancer वह लेखक या कलाकार है जो बहुत सारे अलग-अलग नियोक्ताओ (employer) को उनके जरुरत के हिसाब से अपनी पारिश्रमिक (Fee) लेकर अपनी सेवाए देता हैं|
Internet पर आपको हर तरह के काम करने क लिए Freelancer मिल जायेगे| 
जैसे:- 


  1. Writers
  2. Data Entry jobs
  3. Online tutorial jobs
  4. Accountant
  5. Interpreter/Translator
  6. Management Analyst 
  7. Multimedia Artist 
  8. Web Developer
  9. Software Developer
इसके अलावा और भी बहुत तरह के काम आपको Freelancer के रूप मिल जायेगे|

What are the Basic Requirements to become a Freelancer

अब सवाल यहाँ ये आता है की एक Freelancer बनने क लिए न्यूनतम जरूरते क्या-क्या हैं| Freelancer बनने के लिए आपको जिस विषय पर आप काम करना चाहते है उस काम के लिए जरुरी न्यूनतम योग्यता या अनुभव या दोनों होना चाहिए|


how to earn money online by Freelancing @ Nandani Tutorial
https://nandanistutorial.blogspot.in/?m=1


How to become a Freelancer



Freelancer बनने के लिए सबसे पहले आपको जरुरी योग्यता और अनुभव चाहिए और साथ ही साथ आपके काम से सम्बंधित उपकरण, कंप्यूटर, Internet, जरुरीं Software आपके पास होने चाहिए| इसके अलावा और जो भी सामान की जरूरत होनी है वो सभी आपको अपने पास रखनी होगी क्योकि आप ऐसा नहीं कर सकते है की पैसा आने के बाद सारा जरुरी उपकरण खरीदने जाये|
आपको अपनी Fee को अपनी योग्यता और बाकि फ्रीलांसर के अनुसार आकर्षक बनानी चाहिए| आपको अपने फ्रीलांसिंग के लिए एक simple और creative Logo जरुर से बनाना चाहिए ताकि आपकी एक अलग पहचान बन सके|

How to Find Freelancing Jobs

अब बात आती है की आप अपना Freelancing का काम कहाँ और कैसे खोज सकते हैं| इसके बहुत सारे तरीके हैं, जैसेः
  1. आप किसी Freelancing Website पर अपना profile बना कर शुरुआत कर सकते हैं| लेकिन इस तरह काम करने से आपको अपनी कमाई का कुछ भाग उस website को Fee के रूप में देना पड़ेगा|
  2. आप अपना खुद का Freelancing Website भी बना सकते हैं| आप अपनी website blogger.com पर मुफ्त में बना सकते हैं| या पैसे लगाकर भी blogger या wordpress पर अपना Website बनाया जा सकता है| अपने website को साधारण ही रखिये और अपने बारे में अपनी योग्यता, अनुभव और अपनी विशेषग्यता भी लिखे|
  3. तीसरा तरीका है की आप अपने आसपास Freelancing का काम खोज सकते हैं|

Top 10 Freelance Websites

नीचे 10 बड़े Freelancing Websites का नाम मैंने लिखे हैं| किसी भी नाम पर click करके आप उसके Website पर जा सकते हैं|

  1. FREELANCER
  2. UPWORK
  3. TOPTAL
  4. ELANCE
  5. CRAIGSLIST ASIA
  6. GURU
  7. 99designs
  8. PEOPLE PER HOUR
  9. FREELANCE WRITING GIGS
  10. studioD


  इनमे से किसी भी website पर आप अपना profile बना कर Freelancing job की शुरुआत कर सकते हैं|
आज का मेरा post आपको कैसा लगा नीचे comment बॉक्स में लिखना न भूले| ये Blog अच्छा लगा हो तो Like और subscribe जरुर करे|
धन्यवाद|

मेरे कुछ खास post आपके लिए

गणपति विसर्जन

हरितालिका तीज व्रत | गौरी तीज | हरितालिका तृतीया की पूजा विधि, पूजा सामग्री और व्रत कथा

वट सावित्री व्रत कथा, पूजा विधि और इसका महत्व

Next : ICSE (CLASS 10) and ISC (CLASS12) RESULT 2017 DECLARED

Previous : MICROMAX CANVAS 2 2017 ( ANDROID NOUGAT)

Amazon Echo | Change your life with Artificial Intelligence

Follow us on FACEBOOK PAGE NANDANI TUTORIAL
Nandani tutorial gives you latest updates and all important Informations and Study Materials for Central Govt jobs & State Govt Jobs & SSC CGL CHSL MTS, IBPS, Indian Railways, DSSSB, DRDO, IB, KVS, Bank PO, TET, Bank Clerk, SSC CPO, ISRO and other Competitive Exams. 
https://www.facebook.com/nandanitutorial/

For Video Tutorial Watch and Subscribe our Youtube Channel Nandani Tutorial

Go Through These Sections for Important Posts related to Prepration for Competitive Exams, Their Notices, Job Details, and Study materials.
SSC
Railway
Exam Prepration
CARRIER
Environment


No comments:

Post a Comment